Overnight Face Mask: स्किन को जवां और चमकदार बनाने के लिए वैसे तो आप दिनभर में कई रूटीन फॉलो करती होंगी पर क्या आपको पता है अगर आप रात में स्किन का ध्यान नहीं रखतीं तो आपकी स्किन पर इसका असर कम दिखता है. जी हां, आज हम आपको रात में स्किन का ख्याल रखने के बारे में बताएंगे क्योंकि रात (Night Skin Care) ही एक सबसे बेस्ट समय होता है, जब आप अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखकर अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत बना सकती हैं. आज हम आपको नाइट मास्क(Night Mask) के बारे में बता रहे हैं जिकसी मदद से आप स्किन को हाइड्रेट(Hydrate) और खूबसूरत(Beauty) रख सकते हैं. आइए जानते हैं इन मास्क के बारे में.
रोजहिप तेल मास्क
रोजहिप ऑयल विटामिन और फेनोलिक कंपाउंड से भरपूर होता है. यह तेल स्किन एजिंग साइन को कम करने में भी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप रात के समय चेहरा साफ कर के 5 बूंद रोजहिप ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाएं और इससे चेहरे का मसाज करें.
रोज वॉटर और कैमोमाइल मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए रोज़ वॉटर में मैमोमाइल तेल की 3 बूंद और एक चुटकी हल्छी मिलाएं. सोने से पहले इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं.
जोजोबा और टी ट्री ऑयल मास्क
एक चम्मच जोजोबा ऑयल में 3 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं और इसे सोने से पहले चेहरा धोकर लगाएं और मसाज करें. जोजोबा ऑयल और टी ट्री ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं.
बादाम तेल का मास्क
एक चम्मच बादाम के तेल में एलोवेरा जेल मिलाएं और चेहरे पर रात में सोने से पहले लगाएं. ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेगा साथ ही यह स्किन की रंगत को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें:Actors Eat For Breakfast: जानें अपने फेवरेट सेलेब्स का मॉर्निंग ब्रेकफास्ट रूटीन