Nirmala Sitharaman Look: निर्मला सीतारमण की साड़ी देख फिदा हुईं महिलाएं, आप भी कर सकती हैं इसे ट्राई
Nirmala Sitharaman Look: इस साल बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण ने व्हाइट और रेड्डिश ब्लू कलर के कॉन्बिनेशन के साथ साड़ी वियर की है. ऐसे में आप भी उनकी तरह ये खूबसूरत साड़ी पहन सकती हैं.
हर साल की तरह इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. वे हर साल अपनी साड़ी वाले लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस साल भी उनके इस खास अंदाज को देखकर अधिकतर महिलाएं अपना दिल दे बैठी हैं. वैसे तो निर्मला सीतारमण हमेशा अपना लुक साधारण ही रखती हैं, लेकिन वह इस सादगी से सबको खुश कर देती हैं. अगर आप भी निर्मला सीतारमण की तरह खूबसूरत साड़ी पहनना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
निर्मला सीतारमण का साड़ी लुक
इस साल बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण ने व्हाइट और रेड्डिश ब्लू कलर के कॉन्बिनेशन के साथ साड़ी वियर की है. उन्होंने व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ बैंगनी कलर का ब्लाउज पहना है. निर्मला सीतारमण की वाइट साड़ी की कोर पर बैंगनी कलर और गोल्डन वर्क की चौड़ी लेस लगाई गई है. निर्मला सीतारमण हर साल अपने लुक को एलिगेंट और साधारण रखती हैं.
आप भी करें इस साड़ी को ट्राई
ऐसे में आप भी व्हाइट कलर की साड़ी जिसमें बैंगनी कलर की बॉर्डर और गोल्डन वर्क की चौड़ी लेस वियर कर सकती है. इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेंगी. इसके साथ ही आप गले में छोटा सा सोने का पेंडल डाल सकती है और माथे पर बैंगनी कलर की छोटी सी बिंदी भी लगा सकती हैं. इस लुक को और शानदार बनाने के लिए आप अपने हाथों में सिंपल एक-एक सोने की चूड़ियां पहन सकती हैं. इसमें आपका लुक काफी साधारण और सिंपल लगेगा.
बीते कई सालों में निर्मला सीतारमण का लुक
इसके अलावा आप निर्मला सीतारमण के और भी कई लुक ट्राई कर सकती हैं, जो उन्होंने बीते कई सालों में बजट पेश करते टाइम पहने थे. साल 2020 में उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी. वही 2021 में उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. आप भी उनकी यह पीले और लाल रंग की साड़ी ट्राई कर सकती हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा 2022 में उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थी. आप अगर चाहे तो उनका यह पर्पल कलर का साड़ी वाला लुक भी ट्राई कर सकती हैं. आप निर्मला सीतारमण की पिंक कलर की लहरिया वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप एकदम सिंपल और साधारण लगेंगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस मंदिर में मशीन से होगा भोले का अभिषेक, जानें कहां कैसे करानी होगी रुद्राभिषेक की बुकिंग?