Skin Care Tips :ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है. गुलाबी ठंड आप महसूस होने लगी है. ये वही मौसम है जब स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है. दरअसल ठंड में स्किन ड्राई और डल होने लग जाती है. ऐसे में सर्दी के मौसम में स्किन केयर रूटीन अच्छा होना बेहद जरूरी है. इसी डैमेज से बचाने के लिए लोग सनस्क्रीन का ठंड में भी  इस्तेमाल करते है. सनस्क्रीन का इस्तेमाल हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है.साथ ही यह हमें सूरज की डेंजरस UV  रेज़ से भी बचाता है.इसलिए ठंड के समय यह हमारी एक जरूरत बन जाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की 90% लोग ये सोचकर ठण्ड में सनस्क्रीन नहीं लगाते कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. तो आज इस खबर के जरिए हम आपको बताते हैं कि सनस्क्रीन के फायदे क्या हैं और ठंड में भी सनस्क्रीन लगाना क्यों जरूरी है.

 

बेजान रूखी त्वचा से बचाती है सनस्क्रीन 

सर्दियों के मौसम में स्किन रुख़ी हो जाती है. इसे स्वस्थ रखने के लिए हमें लाभदायक एलिमेंट्स देना आवश्यक होता है. यह लाभदायक एलिमेंट्स सनस्क्रीन में मौजूद रहते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं.इसलिए ठंड में आपकी त्वचा ड्राई न रहे इस लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

 

अल्ट्रावायलेट रेज़ से करती है प्रोटेक्शन 

अलट्रावायलेट किरणों से सनस्क्रीन हमारी स्किन की रक्षा करता है. ठंड के मौसम में सूरज से निकलने वाली सनस्क्रीन हमारी स्किन के लिए बहुत डेंजरस होती है इसलिए ठंड के मौसम के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी होता है.

 

स्किन को डैमेज होने से रोकती है 

स्किन को डैमेज होने से सनस्क्रीन सिर्फ बाहर की रेज़ से नहीं बल्कि स्किन के अंदर मौजूद आर्टिफिशियल लाइट्स से भी बचाता है.ये लाइट्स त्वचा में झुर्रियां लाती हैं. इसलिए ठंड के मौसम में कम से कम दिन में दो बार सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढें-