Shilpa Shetty Kundra Western Look: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) का ऑन स्क्रीन लुक के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन लुक भी सुपरहिट रहता है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) उन हसीनाओं में शुमार हैं जो अक्सर अपने अंदाज़ से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती रहती हैं. शिल्पा के शानदार और परफेक्ट फिगर पर उनके फैन्स दीवाने हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शिल्पा हर तरह के कपड़ों को बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) को फॉलो करने वाले लोग जानते होंगे कि वो सिंपल और एलिगेंट लुक्स को ज्यादा पसंद करती हैं. वहीं, शिल्पा कभी भी अपने लुक के साथ एक्सपरिमेंट करने से नहीं हिचकिचातीं. इंडियन लुक में तो शिल्पा (Shilpa Shetty Kundra)कमाल लगती हैं लेकिन वेस्टर्न लुक में भी उनका अंदाज़ कम कातिलाना नहीं है. 






शिल्पा को चमकना काफी पसंद है, इसीलिए उन्होंने एक पर्पल सीक्वेंस स्कर्ट के साथ प्लेन व्हाइट शर्ट को पेयर किया था. स्कर्ट में एक लंबी ट्रेन थी जो लुक को और शानदार बना रही थी. मैचिंग हील्स और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कैरी किया था.






शिल्पा ने एक वाइन कलर की कट ऑप बॉडीकॉन ड्रेस का चुनाव किया जिसमें वो अपने परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. न्यूड मेकअप और डायमंड ज्वैलरी के साथ शिल्पा ने लुक को पूरा किया था.






इस वन शोल्डर यैलो ड्रेस में शिल्पा बेहद हसीन लग रही थीं. परफेक्ट मेकअप, और ज्वैलरी के साथ शिल्पा ने इस लुक को बड़े ग्रेस के साथ कैरी किया था.


यह भी पढ़ेंः


इन Earrings के साथ अपने Look को और Classy बना देती हैं Anushka Sharma, आप भी कर सकती हैं Try


6 महीने में Shehnaz Gill ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, आप भी ले सकती हैं Weight Loss के Tips