Office Outfit Ideas: ऑफिस में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह के आउटफिट कर सकते हैं कैरी
Office Outfit Ideas: ऑफिस के लिए तैयार होते समय सबसे पहले ये ही टेंशन शुरु हो जाती है कि आज ऑफिस में क्या पहनकर जाएं. रोजाना एक ही तरह के आउटफिट पहनना भी आपकी पर्सनैलिटी को खराब दिखाता हैं.
![Office Outfit Ideas: ऑफिस में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह के आउटफिट कर सकते हैं कैरी Office Outfit Ideas If you want to look different in the office then you can carry such outfits Office Outfit Ideas: ऑफिस में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह के आउटफिट कर सकते हैं कैरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/f444602d363df6331fcf7dafc34036841671179757088618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Office Outfit Ideas: सर्दियों में ऑफिस के लिए जाते समय कपड़ों में क्या पहनें यह खासकर लड़कियों को टेंशन होने लगती हैं. गर्मी में तो लड़कियों के पास कपड़ों की भरमार होती है, लेकिन बात करें सर्दी के मौसम की तो ठंड में कपड़ों को लेकर ज्यादा कलेक्शन नही मिल पाता हैं. इसी के साथ ऑफिस के लिए रोजाना तैयार होकर तो सब जाते हैं, लेकिन एक ही तरह के आउटफिट पहनकर जाना ये थोड़ा आपकी पर्सनैलिटी को डाउन दिखाने लग जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों में ऑफिस के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप भी आइडियाज लेकर ऑफिस में एकदम सबसे अलग दिख सकती हैं.
ऑफिस में सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई करें ये कपड़ें
ठंड से बचने के लिए आजकल पफर जैकेट भी काफी चलन में हैं. यह ऑफिस के लिए भी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती हैं. जींस के साथ आप पफर जैकेट पहन सकती हैं. पफर जैकेट कई कलर्स में आपको मिल जाएंगी. इस तरह की जैकेट में आपको बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा. सर्दियों में लॉन्ग कोट भी आप कैरी कर सकती हैं, ऑफिस के लिए जींस के साथ कोट और बूट काफी हाई क्लास लुक देता है. इस तरह के लुक में आप वाकई बहुत खूबसूरत लगेगीं.
जींस के साथ हाई नेक टॉप भी देता है क्लासी लुक
सर्दी के मौसम में ऑफिस के लिए आप हूडीज भी ट्राई कर सकती हैं. हूडीज आपको एक स्मार्ट लुक देती हैं. ये भी जींस के साथ पेयर करके ऑफिस में जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. हूडीज स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपको ठंड से बचाने में मदद करेंगी. आप इसके साथ ब्लैक पैंट और बूट्स कैरी कर सकती हैं. सर्दियों के दिनों में वुलन टॉप या स्वेटर भी एक अच्छा विकल्प है. अगर इन आउटफिट्स को आप रोजाना ऑफिस में पहनकर जाएंगे तो यह दफ्तर में सबसे अलग पर्सनैलिटी दिखाता है. खास बात ये है कि इन आउटफिट की मदद से सर्दी से भी बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये है सर्दियों में वजन घटाने का सबसे आसान तरीका, इस विधि से यूज करें शहद
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)