ऑफिस कलीग से प्यार और फिर ब्रेकअप, अपने प्रोफेशनल रिश्ते को ऐसे रखें कायम
Personal And Professional Life In Office: एक ही ऑफिस में रहते हुए जब ब्रेकअप हो जाए. ऐसी स्थिति में कैसे हेल्दी प्रोफेशनल रिलेशनशिप को मेंटेन रखा जा सकता है, चलिए जानते हैं कुछ टिप्स...
Office Romance Break Up With Colleague : अक्सर हम अपने आस पास ऑफिस में काम कर रहे कलीग की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और हमे पता तक नहीं चलता. उसके नज़दीक रहना आपको अच्छा लगने लगता है और दूरी में आप उदास भी हो जाते हैं. कई ऐसे लोग होते हैं जो खुल कर अपने प्यार का इजहार कर देते हैं. रोज साथ आना, साथ खाना और रोज घर साथ निकलना ये नियम बन जाता है. फिर कुछ टाइम बाद कुछ ऐसे कपल शादी भी कर लेते हैं ,तो कुछ का रिश्ता ब्रेकअप के साथ वहीं खत्म हो जाता है.
एक ही ऑफिस में रहते हुए जब ब्रेकअप हो जाए, तो दो लोगों के बीच बहुत ही ऑक्वर्ड सिचुएशन क्रिएट हो जाती है. हार्ट ब्रेक को फेस करते हुए न सिर्फ एक-दूसरे को रोज फेस करना होता है, बल्कि कॉर्डिनेशन के साथ काम भी करना होता है. ऐसी स्थिति में कैसे हेल्दी प्रोफेशनल रिलेशनशिप को मेंटेन रखा जा सकता है, चलिए जानते हैं कुछ टिप्स...
प्रोफेशनल और पर्सनल मैटर्स को रखें दूर
ऑफिस में रिश्ता शुरू करने से पहले जान लें ये सभी बातें ताकि आगे जाकर अगर आप का दिल भी टूटे तो उसे आप मैनेज कर सके. सबसे पहले तो यह कि अपने रिश्ते में प्रोफेशनल और पर्सनल मैटर्स को बहुत क्लियर लाइन खींचते हुए अलग रखें. आप एक-दूसरे से प्रॉब्लम्स को लेकर बात कर सकते हैं, लेकिन कभी भी ऑफिस की इशू को अपने रिश्ते पर हावी न होने दें. ऐसा करने से आपको दोनो में प्यार बना रहेगा और आप दोनों एक दूसरे को ज्यादा वक़्त दें पाएंगे. और अगर ब्रेकअप का चांस भी आए तो प्रफेशनल रिश्ते बनाए रखने में भी आपको बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी.
ऐसे करें ऑफिस में एक्स को इगनोर
ये तो आप भी नहीं चाहेंगे की ब्रेकअप के बाद आप अपने एक्स पार्टनर का चेहरा भी देंखे लेकिन जब वह आपकी कलीग हो तो ऐसा करना आपके काम के साथ ही परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है, जो करियर के लिए नेगेटिव पॉइंट साबित होगा. अगर आप एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं, तो भी प्रोफेशनल रवैये को अपनाएं और पर्सनल फीलिंग्स को साइड में रख दें.
एक्स को दूसरों के साथ देख न करें ऐसा काम
यह बात जान लें की भले आप पर्सनल लाइफ में अपने एक्स को ना देखना चाहते हैं ना वैसा सम्मान करते होंगे लेकिन ऑफिस स्पेस में बतौर कलीग एक-दूसरे का सम्मान बरकरार रखना बेहद जरूरी है. अगर आप इसका ध्यान न रखते हुए पर्सनल इशू को सबके साथ डिस्कस कर दें, तो यह न सिर्फ एक्स की छवि को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि आपको भी सबके लिए महज एक गॉसिप का टॉपिक बनाकर रख देगा. अगर आपका एक्स किसी और के नज़दीक जाने ला हो तो आपको खुद पर काबू करना होगा और यह समझना होगा कि उससे अब आपका ब्रेकअप हो चूका हैं और वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहा है. तो अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए, उनके लिए सम्मान को बरकरार रखें.
काम घर का नहीं ऑफिस का है
आप दोनों को समझना होगा कि आप दोनों घर का काम नहीं कर रहे हैं, जिसमें आपके इमोशन्स इन्वॉल्व हो सकते हैं. ये ऑफिस का काम है, जिसे हर हाल में एक जिम्मेदार कर्मचारी की तरह पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर चाहती हैं गुलाबी निखार? रोज फेस पैक का करें इस्तेमाल