Best Oil For Weight Loss: वजन घटाना आसान काम नहीं है. महीनों की कड़ी मेहनत के बाद 1-2 किलो वजन कम हो पाता है. इसके लिए घंटों एक्सरसाइज और सही डाइट लेना जरूरी होता है. वजन बढ़ाने और घटाने में आपकी डाइट बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है. आप खाने में कितना ऑयली फूड खाते हैं और कौन से तेल का इस्तेमाल करते हैं ये भी मायने रखता है.


तेल आपके वजन को बढ़ा और घटा सकता है. खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल आपके शरीर में कई बीमारियां पैदा कर सकता है. रिफाइंड ऑयल खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जिससे हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ता है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में आपको खाने में देसी घी या फिर ऑलिव ऑयल का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 


तेल का सेहत पर असर
हम जिस तेल में खाना बनाते हैं वो वजन बढ़ाने, घटाने या मेंटेन रखने में बड़ा रोल प्ले करता है. हालांकि लोगों को समझ नहीं आता कि कौन सा तेल इस्तेमाल करें. सोयाबीन का तेल फायदेमंद है या मूंगफली का तेल, तिल का तेल या घी और ऑलिव ऑयल. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं और हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं तो डाइट में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे भूख मिटाने और वजन घटाने में मदद मिलती है. 


वजन घटाता है ऑलिव ऑइल
ऑलिव ऑयल वेट लॉस में मदद करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब हम हाई सैचुरेटेड डायट की जगह मोनो अनसैचुरेटेड डायट का सेवन करते हैं तो इससे वजन कम करने में मदद मिलती है. भले ही आप अपनी कैलोरीज घटाएं या न घटाएं. आइये जानते हैं ऑलिव ऑयल या घी वजन घटाने के लिए क्या है जरूरी. 


कैसे मददगार हैं ऑलिव ऑइल और देसी घी
दरअसल ऑलिव ऑयल और देसी घी दोनों में हाई स्मोकिंग पॉइंट होता है. यानी ऐसा लेवल जिस पर ये स्मोक जनरेट करते हैं इसी खूबी को देखते हुए इन्हें फूड फ्राइंग के लिए बेस्ट माना जाता है.  मोनो अनसैचुरेटेड फैट का सेवन करने से जल्दी भूख नहीं लगती है, क्यों फैट को पचाने में ज्यादा समय लगता है. इससे वजन कम होता है और आप स्लिम-ट्रिम रहते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Weight Loss: वजन घटाने के लिए डाइटिंग नहीं भरपेट खाएं ये चीजें, दिखने लगेगा फर्क