Hair Care: शैंपू के बाद भी बालों से नहीं हटता ऑयल तो जानिए सिर धोते वक्त क्या गलती कर रहे हैं आप
Oily Hair Treatment: कुछ लोगों के बाल शैंपू करने के बाद भी चिपचिपे और ऑयली रहते हैं. ऐसे लोग, जबकि रोजाना हेड वॉश भी करते हैं. जानिए बालों की चिपचिपाहट के पीछे क्या कारण हैं.
Hair Is Greasy After Washing: क्या आपके बाल शैंपू करने के बाद भी ऑयली रहते हैं. क्या बालों को रोजाना धोने के बाद भी चिपचिपाहट रहती है. क्या आप इस कारण से रोजाना शैंपू करते हैं तो जानिए इसके पीछे क्या कारण हैं. दरअसल हमारे सिर से यानि बालों की जड़ों से भी ऑयल निकलता है. स्कैल्प से ऑयल निकलना आम बात है, लेकिन कुछ लोगों के स्कैल्प पर इतनी चिकनाई बनी रहती है कि शैंपू करने के 1-2 घंटे बाद ही बाल ऑयली हो जाते हैं.
हालांकि ये समस्या कई बार कम और कभी ज्यादा हो जाती है. शैंपू के बाद भी स्कैल्प का ऑयली रहना सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की वजह हो सकती है. जिससे सिर में लाल धब्बे, खुजली, डैंड्रफ और ग्रीसी स्कैल्प की परेशानी होने लगती है. इसके अलावा आपके शैंपू करने के तरीके और बालों की देखभाल करने के तरीके से भी ऐसा हो सकता है. कुछ लोग शैंपू करते वक्त या बालों को धोते वक्त कुछ सामान्य गलतियां करते हैं, जिससे बाल ऑयली रहते हैं.
1- गलत शैम्पू का चुनाव- अगर आपके बाल ऑयली रहते हैं तो आपको ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जो बालों को जड़ों से और गहराई से साफ करे. शैंपू करने से स्कैल्प पर जमी गंदगी और ऑयल साफ हो जाए. ऐसे लोगों को सल्फ़ेट या सैलिसिलिक एसिड वाले शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए.
2- ज्यादा कंडीशनर लगाना- आपको ऑयली बालों की समस्या है तो शैम्पू के बाद ज्यादा मात्रा में कंडीशनर लगाने से बचें. ज्यादा कंडीशनिंग क्यूटिकल्स को कोट कर देता है, जिससे प्रॉडक्ट बिल्ड-अप होता है और स्कैल्प ऑयली हो जाता है.
3- कंडीशनर का बालों की जड़ों में लगाना- ऑयली हेयर से परेशान लोगों को बालों की जड़ों में कंडीशनर नहीं लगाना चाहिए. इसकी वजह से तेल रूट में अटक जाएगा और स्कैल्प ग्रीसी होने लगेगा. कंडीशनर हमेशा मिड-लेंथ से लेकर एंड तक लगाना चाहिए. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें.
4- क्रीम या वैक्स वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करना- अगर आपके बाल ऑयली रहते हैं तो हेवी क्रीम और वैक्स-बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें. इससे आपके बाल और ज्यादा ऑयली नज़र आने लगते हैं.
5- हॉट शॉवर लेना- गर्म पाने से सिर धोने की वजह से भी ये समस्या होती है. अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो स्कैल्प ओवर स्टिम्युलेट और डिहाइड्रेटेड हो जाता है, जिससे ऑयल प्रॉडक्शन बढ़ जाता है और बाल ग्रीसी नजर आने लगते हैं. बालों को हमेशा ठंडे पानी से ही धोएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Pomegranate : अनार खाने के फायदे ही नहीं, नुकसान भी, जाने सेहत के लिए कितना असरदार