Longest Serving Flight Attendant: आजकल लोग जॉब में न जाने कितनी कंपनियां बदल देते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लंबे समय तक सिर्फ एक कंपनी में काम करके अपनी वफादारी और मेहनत के लिए सराहना पाते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं बेट्टे नैश, जो अमेरिका के बोस्टन मैसाचुसेट्स की रहने वाली है. 86 साल की नैश 65 साल से अमेरिकन एयरलाइंस में एयर होस्टेस के रूप में काम कर रही हैं. हाल ही में, नैश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली और सबसे उम्रदराज फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में सम्मानित किया गया है. 


समर्पण है सराहनीय
नैश का इतने लंबे समय तक कंपनी के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता सराहनीय है. नैश नें 1957 में एक एयर होस्टेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. नैश जब 21 साल की थी, तब उन्होंने ईस्टर्न एयरलाइंस में एक एयर होस्टेस के रूप में करियर शुरू किया था. हालांकि बाद में, ईस्टर्न एयरलाइंस अमेरिकन एयरलाइंस का हिस्सा बन गई. अभी भी नैश वहां की कर्मचारी हैं.  


सफर को यादगार बना देती हैं नैश 
नैश को अमेरिकन एयरलाइन्स के कर्मचारी बहुत पसंद करते हैं. वो अपने शालीन व्यवहार के लिए पहचानी जाती हैं. एक यात्री का कहना है कि जब जब नैश उनकी फ्लाइट में होती हैं उनका सफर हमेशा अच्छा होता है.  
आपको बता दें नैश को जॉब के कई और विकल्प भी मिले, लेकिन वो अपनी इस नौकरी से खुश हैं क्योंकि इसमें वो हर रात अपने घर वापस आ सकती हैं और अपने विकलांग बेटे की देखभाल कर पाती हैं. नैश का कहना है कि वो तब तक काम करना चाहती हैं, जब तक वह स्वस्थ हैं. नैश का कहना है कि जब तक मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं सक्षम हूं, मैं काम करती रहूंगी.


बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड
आपको बता दें नैश दुनिया की सबसे उम्रदराज एयर होस्टेस हैं उन्होंने 65 साल तक एक ही कंपनी में काम करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ब्राजील के एक 100 साल के व्यक्ति वाल्टर ऑर्थमैन ने 84 साल और नौ दिनों तक एक ही कंपनी में काम करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था.


ये भी पढ़ें: Mental Health: कोरोना से भी बड़ा खतरा बन सकती है मेंटल हेल्थ, जानिये क्या कहती है WHO की रिपोर्ट