वाशिंगटन: अमेरिका की 180 से ज्यादा महिलाओं ने दावा किया है कि जब वह देश की सबसे बड़ी मसाज स्पा चेन 'मसाज इनवी' की ग्राहक थीं तब वहां उनका यौन उत्पीड़न हुआ था. बज फीड न्यूज इंवेस्टिगेशन से यह जानकारी मिली है.


इस रिपोर्ट की वजह से वर्कप्लेस पर होने वाले यौन दुर्व्यवहार को लेकर कुछ कंपनियों को दोबारा अपने नियम-कायदों पर सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है.


बजफीड ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि यौन उत्पीड़न को लेकर 180 से ज्यादा ग्राहकों ने कानूनी मुकदमे, पुलिस रिपोर्ट या स्टेट बोर्ड शिकायतें स्पा फ्रेंचाइजी, कर्मचारी या राष्ट्रीय कंपनी के खिलाफ दर्ज कराईं.


नोट: ये रिसर्च/एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.