Symptoms of Omicron: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों नें चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ओमिक्रोन के लक्षण डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कुछ हद तक अलग हो सकते हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट आपकी इम्यूनिटी सिस्टम पर काफी असर डालता है. ऐसे में जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं उन्हें भी इससे सर्तक रहने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि आप ओमिक्रोन के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. चलिए जानते हैं ओमिक्रोन के लक्षण.


ओमिक्रोन के इन लक्षणों से रहें सावधान-


हल्का बुखार- कोरोनावायरस की शुरूआत के बाद से हल्का से मध्यम बुखार कोविड-19 के बताए गए लक्षणों में से एक हैं लेकिन ओमिक्रोन में हल्का बुखार रहता है और कई दिनों तक बना रहता है.


शरीर में दर्द होना- शरीर में दर्द होना भी ओमिक्रोन का लक्षण हो सकता है. शरीर में तेज दर्द होने पर आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.


नीले और भूरे नाखून- ओमिक्रोन के शुरूआती लक्षणों में नाखूनों के रंग में बदलाव देखने को मिलता है. दरअसल ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों के खून में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. इससे उनके नाखूनों के रंग में बदलाव होने लगता है. इस दौरान नाखूनों का रंग नीला, भूरा पड़ सकता है. ऐसा दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं.


रात को पसीना आना-रात के समय पसीना आना ओमिक्रोन वेरिएंट का एक लक्षण हो सकता है. इस दौरान मरीज को रात के समय में पसीना आता है. जिसस पसीने से कपड़े गीले हो जाते हैं.


स्किन संबंधी समस्या- ओमिक्रोन स्किन संबंधी समस्याओं का भी कारण बन सकता है. ओमिक्रोन होने पर स्किन पर धब्बे, निशान दिख सकते हैं. इसके अलावा खुजली भी हो सकते हैं और होंठ भी नीले पड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के खतरे के बीच इस तरह करवाएं हेल्थ चेकअप, नहीं होगी दिक्कत


Health Tips: Toothbrush खरीदते हुए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा दांतो को नुकसान


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.