Covid-19: देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए लक्षणों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. वहीं अभी तक ओमिक्रोन के लक्षण अलग-अलग तरह के देखे गए हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट के 20 से अधिक लक्षण सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन के लक्षणों में अभी तक गले में खराश, बुखार, गले में दर्द, थकान, भूख ना लगना जैसे लक्षण सामने आ चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कान में दर्द होना भी इसका लक्षण है. जी हां, अगर आप कान में दर्द होने की समस्या से परेशान हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें. ऐसे में हम यहां आपको ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताएंगे.


कोरोनावायरस (Coronavirus) के लक्षण-  कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर में सामने आ चुका है कि कोरोनावायरस आपके शरीर के किसी भी अंग पर हमला कर सकता है. इनमें हार्ट, दिमाग और आंख पर असर देखा गया है. वहीं अब इसके कुछ और लक्षण सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए लक्षण उन लोगों में भी नजर आ रहे हैं जो वैक्सीन ले चुके हैं.


ओमिक्रोन (Omicron Variant) के नए लक्षण-



  • कानों में दर्द होना.

  • अचानक कानों में तेज से सनसनाहट.

  • कानों में ऐसा महसूस होना जैसे की कोई घंटी बज रही है.


ओमिक्रोन (Omicron Variant) से इस तरह करें बचाव – कोरोनावायरस से बचाव के लिए आपको कोरना के सभी गाइडलाइनंस का पालन करना बहुत जरूरी होता है. ओमिक्रोन से बचने के लिए कोरोनावायरस के गाइडलाइंस को ही फॉलो करना होता है.



  • बेवजह घर से बाहर जाने से बचें.

  • घर से बाहर निकलने पर डबल मास्क पहनें.

  • हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें.

  • खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.

  • हाथों से मुंह, आंखो को छूने से बचें

  • इसके अलावा ओमिक्रोन से बचाव के लिए अपनी शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करना भी जरूरी होता है.

  • फल, सब्जियां और हेल्दी डाइट लेकर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें-Covid-19: कोविड-19 के दौरान सर्दी-खांसी में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, बिगड़ सकती है तबीयत


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.