Covid-19: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. कोरोना ने अब तक के सबसे ज्यादा खतरनाक वायरस ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद हालत और ज्यादा बिगड़ गए हैं. इसलिए इस वेरिएंट (Omicron Variant) को हल्के में लेने की भूल ना करें. बेशक इसके लक्षण सामान्य सर्दी के समान हल्के हैं लेकिन अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो मुश्किल हो सकती है. वहीं चिंता की बात यह है कि ओमिक्रोन जैसे-जैसे फैल रहा है इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. अब सिर्फ सर्दी, बुखार या खांसी इसके लक्षण नहीं रह गए हैं. बल्कि मरीजों में अब ऐसे भी लक्षण देखे जा रहे हैं जिन्होंने चिंता में डाल दिया है. पिछले एक महीनें में ओमिक्रोन के मरीजों में कुछ ऐसे अजीब लक्षण देखें गए हैं जो मरीज के ठीक होने के बाद भी मरीज का पीछा नही छोड़ रहे हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद भी कौन से लक्षण हैं जो नजर आते हैं.
पीठ के निचले हिस्से में दर्द- पीठ के निचले हिस्से मे दर्द ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आठ नए लक्षणों में से एक है. इसकी बुरी बात यह है कि यह लक्षण किसी व्यक्ति के निगेटिव होने के बाद भी बना रहता है. इसलिए इसे नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं है.
ओमिक्रोन के लक्षण- यह डेल्टा की तुलना में हल्का है लेकिन तेजी से फैलता है. ओमिक्रोन के लक्षणों में हल्का बुखार, गले में खराश, शरीर में अत्यधिक दर्द, रात को पसीना आना, नाक बहना छीक आना, उल्टी और भूख न लगना जैसे लक्षण शामिल है.
ओमिक्रोन से निपटने के उपाय- इससे निपटने के लिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. लक्षण महसूस होने पर निगरानी करना और टेस्ट करवाना चाहिए.इसके साथ ही इससे ठीक होने के बाद भी वापरवाही नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Covid-19 से बचने के लिए इन बातों को न करें इग्नोर, नहीं होंगे संक्रमित
Omicron Variant: ओमिक्रोन के इस नए लक्षण ने बढ़ाई चिंता, ठीक होने के बाद भी होती है परेशानी
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.