एक्सप्लोरर
Advertisement
Rakshabandhan Special: राखी के मौके पर अपने भाई के लिए बनाए स्वादिष्ट दूध की बर्फी, जानें इसकी Easy रेसिपी
आज हम आपको दूध की बर्फी की रेसिपी बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकती हैं और अपने भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. जो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
Doodh ki barfi Recipe: भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है. 22 अगस्त को सभी बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर और उसके सुख और लंबी उम्र की कामना करेंगी. इस दिन बहनें भाई के घर राखी और मिठाई लेकर जाती हैं.
अगर आप भी अपने भाई को राखी के मौके पर अपने हाथ की बनी मिठाई खिलाना चाहती हैं तो आप दूध की बर्फी बना सकती हैं. आज हम आपको दूध की बर्फी की रेसिपी बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकती हैं और अपने भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. जो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-
दूध की बर्फी बनाने के लिए चाहिए यह सामान
मिल्क पाउडर – 2 कप
घी – 5-6 बड़े चम्मच
चीनी – 3/4 कप
पानी – 3/4 कप
केवड़ा एसेंस– 2-3 बूंद
कटा हुआ पिस्ता- सजाने के लिए
दूध की बर्फी बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दो कप मिल्क पाउडर, 5-7 टेबलस्पून घी मिलाएं.
- अब एक पैन को गैस पर गर्म करें और उसमें 3/4 कप चीनी और 3/4 कप पानी डालकर चलाए.
- इसे दो मिनट पकाएं पर ध्यान रखें की जिसमें तार ना बने.
- अब गैस बंद कर दें और धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालें और चलाएं.
- अब गैस दोबारा ऑन करें और तब तक पकाएं जब तक यह पैन को छोड़ने ना लगे.
- अब एक ट्रेल लें और उसकी सतह पर घी लगाएं और पेस्ट उसमें डाल दें.
- थोड़ा सूखा मेवा डालें और अब पेस्ट को उसमें सेट कर दें.
- 10 से 15 मिनट इंतेजार करें और अब आपकी दूध की बर्फी तैयार है.
- छोटे-छोटे टुकड़ो में काटे और अपने भाई का रक्षाबंधन के मौके पर मुंह मीठा कराएं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion