दिन में एक छोटा अल्कहोल युक्त ड्रिंक दिल की समस्याओं का बढ़ा सकता है खतरा-रिसर्च
नतीजे से खुलासा हुआ कि एक दिन में एक छोटा ड्रिंक पीने के लंबे समय तक स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने 1 लाख से ज्यादा लोगों के दिल की सेहत और पीने की आदतों का परीक्षण किया.
नए रिसर्च में एक दिन में शराब के एक छोटा ग्लास पीने का संबंध दिल की समस्याओं से जोड़ा गया है. शोधकर्ताओं ने 1 लाख से ज्यादा लोगों के दिल की सेहत और पीने की आदतों का परीक्षण किया. रिसर्च में शामिल लोगों की उम्र 24 साल लेकर 97 साल तक थी. यूरोपीयन सोसायटी ऑफ कार्डियालोजी में प्रकाशित रिसर्च में स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और इटली के लोगों का डेटा था. उनके विश्लेषण से लंबे समय से चली आ रही मान्यता की पुष्टि हुई कि अल्कोहल की मामूली मात्रा हार्ट फेल्योर के खिलाफ हिफाजत करती है यानी इथेनॉल की 20 ग्राम मात्रा आदर्श है. लेकिन वही मात्रा उस स्थिति के लिए सच साबित नहीं हुई जिसे दिल की अनियमित धड़कन या हार्ट एरीथमिया कहा जाता है.
शराब का एक छोटा ग्लास पीने के भी हैं खतरे
नतीजे से खुलासा हुआ कि एक दिन में एक छोटा ड्रिंक पीने के लंबे समय तक स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन लोगों ने औसतन एक दिन में 12 ग्राम इथेनॉल पीया यानी बीयर या शराब के एक छोटे ग्लास के बराबर पीने की बात कही, उनके दिल की अनियमित धड़कन का खतरा ड्रिंक बिल्कुल नहीं पीनेवालों के मुकाबले 14 साल के अंदर 16 फीसद बढ़ गया. आप एक दिन में 12 ग्राम इथेनॉल के इस्तेमाल को 330 मिलीलीटर बीयर, 120 मिलीलीटर वाइन, या 40 मिलीलीटर स्प्रिट के बराबर समझ सकते हैं.
दिल की समस्याओं से जुड़ा हुआ पाया गया ये स्थिति अल्कोहल पीनेवालों के साथ ज्यादा रही, यानी जिन लोगों ने एक दिन में औसतन दो ड्रिंक्स पीने की बात बताई, उनके खतरे में वृद्धि 28 फीसद पाई गई और जिन लोगों ने एक दिन में चार ड्रिंक्स से ज्यादा पीने को स्वीकारा, उनका खतरा 47 फीसद तक बढ़ गया. दिल की अनियमित धड़कन एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें किसी शख्स का दिल अनियिमत तरीके और तेजी से धड़कता है, जो स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर का खतरा बढ़ा सकता है.रिपोर्ट के मुताबिक, ये अब तक अल्कोहल के इस्तेमाल पर और स्थिति के बीच संबंध का किया गया सबसे बड़ा रिसर्च है. शोधकर्ताओं की सलाह है कि फायदे और खतरे के बीच लोगों को संतुलन बनाने की जरूरत है. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्डिएक नर्स जून डेविसन ने टिप्पणी की, "ये बिल्कुल स्पष्ट है कि अल्कोहल का पीना दिल की अनियमित धड़कन के खतरे को बढ़ा सकता है. इस अवलोकन रिसर्च से पता चलता है कि नियमित सेवन यहां तक कि अल्कोहल की मामूली मात्रा भी इस खतरे को बढ़ा सकती है."
दूध के प्रकार में पहले अंतर को समझें, फिर जानें किस किस्म का दूध आपके लिए है मुफीद
मेडिटेरेनियन डाइट दिमाग को जवान रखने के लिए है फायदेमंद, लेकिन इस डाइट को न करें शामिल-रिसर्च
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )