Onion Health Benefits: प्याज है शरीर के लिए लाभकारी, गर्मियों में रोज खाएं
Onion Health Benefits In Summer: खाने में हर रोज सलाद के साथ प्याज खाना चाहिए क्योंकि इससे होते हैं कई फायदे.
अगर आप प्याज खाते हैं तो ये आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कैलोरी कम और पोषक तत्व ज्यादा पाए जाते हैं. वहीं प्याज में पर्याप्त मात्रा में विटामिन-बी, फोलेट (B9) और पैरिडोसिन (B6) पाए जाते हैं, जो आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म, नर्व फंक्शन और रेड ब्लड सेल को बढ़ाने का काम करते हैं. यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, सल्फर, प्रोटीन और मिनरल्स का भी अच्छा स्रोत होता है.
प्याज से होने वाले फायदे
1- ब्लड शुगर ठीक रहता है- प्याज का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का काम करता है. एक रिसर्च में देखा गया कि लाल प्याज के सेवन से ब्लड में ग्लूकोज का लेवल कम हो जाता है. साथ ही यह शरीर मे हायपोग्लाइसेमिक का उत्पादन करते हैं जो डायबिटीज के मरीजो के लिए डाइट्री सप्लीमेंट के रूप में काम कर सकता है.
2- शरीर को ठंडक मिलती है- प्याज की तासीर ठंडी होने के कारण गर्मियों में इसके सेवन से हमें ठंडक मिलती है गर्मियों में यह आपके बॉडी टेंपरेचर को नार्मल रखने में मदद करता है.
3- लू से बचाता है- गर्मियों में लू लगने की संभावना बहुत ज्यादा होती है आप को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है. ऐसे में प्याज का सेवन आपके लिए फायदेमंद रहेगा.प्याज में पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ मौजूद होते हैं, जो आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रख सकते हैं वहीं प्याज के सेवन से आपको कम गर्मी लगती है.
4- कैंसर की संभावना कम होती है- एलियम सब्जियां जैसे प्याज और लहसुन का सेवन कैंसर होने की संभावना को बहुत हद तक कम कर सकता है. पब मेड के अनुसंधान में देखा गया कि एलियम सब्जियों का सेवन कर रहे लोग कैंसर से जल्दी ठीक हो सकते हैं.
5- कोलेस्ट्राल लेवल ठीक रहता है- प्याज में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, इन्फ्लेमेशन से लड़ने में और कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में आपकी मदद करते हैं जिसके कारण हृदय संबंधी रोग होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. साथ ही यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार होते हैं.
ये भी पढ़ें: शरीर के लिए बीटा कैरोटीन क्यों है जरूरी? जानिए इसके फायदे और कौन सी चीजों में पाया जाता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )