Onion Juice Benefits for Healthy Skin: यह तो हम सभी जानते हैं कि प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. प्याज का रस झड़े हुए बालों को उगाने में मदद करता है और उन्हें हेल्दी और स्ट्रांग बनाता है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानते हैं कि प्याज के रस का इस्तेमाल स्किन के लिए भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से चेहरा बेदाग और ग्लोइंग बनता है. आपको बता दें कि प्याज के रस में  एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) विटामिन ए, सी और ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह सभी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इस लेख के जरिए हम आपको प्यास के रस के स्किन बेनिफिट्स के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


त्वचा के डलनेस और कालापन को करता है दूर


आप भी अपने चेहरे की डलनेस और कालेपन से परेशान है तो प्याज के रस का जरूर इस्तेमाल करें. आप एक प्याज लें और उसे मोटा-मोटा काट कर उसे पीस लें. अब प्याज को एक कॉटन के कपड़े में डालें और उसका रस निकाल लें. अब इस रस को स्किन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. रस के डेली इस्तेमाल से आपकी स्किन से पुराने दाग धब्बे (Acne) और कालापन दूर होगा. साथ ही और स्किन की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करने में मदद करेगा.


पिंपल से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें 


आज कल बढ़ते प्रदूषण के कारण पिंपल की समस्या एक आम बात हो गई है. प्याज के रस के रेगुलर यूज से आपको इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है. बता दें कि प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो पिंपल कम करने में मदद करता है. आप ऊपर बताए गए तरीके से प्याज का रस निकालें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला दें. इस मिश्रण को पिंपल्स पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से इसे साफ कर दें.  


त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए करें प्याज के रस का इस्तेमाल


आपको बता दें कि प्याज का रस एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर है. यह त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करता है. साथ ही इसे आप टोनर या मास्क की तरह भी यूज कर सकते हैं. प्याज का फेस मास्क बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच प्याज का रस और आधा चम्मच दूध की मलाई मिलाएं. आपका मास्क तैयार है. अब इसे चेहरे पर लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर मास्क लगाएं. बाद में इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इस मास्क का आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.


यह भी पढे़ं-


ITR फाइल करने से पहले जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे अपना HRA,कितना टैक्स डिडक्शन मिलेगा 


किराये के घर में रहते हैं तो HRA पर आप कैसे बचा सकते हैं टैक्स, कितना मिलेगा टैक्स डिडक्शन