वार्डरोब में कैसे रखें कपड़े की कभी ढूंढने में परेशानी न हो , जानें आसान तरीके
वार्डरोब में कपड़े इस तरह से रखें कि जब भी आपको कुछ पहनने की जरूरत हो, तो आप आसानी से उसे ढूंढ सकें. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं आइए जानते हैं..
अक्सर हमें वार्डरोब से कपड़े निकालते वक्त परेशानी होती है. हम जिस कपड़े की तलाश करते हैं अकसर वो कहीं अंदर दबी हुई रह जाती है और हमें सारे कपड़े बाहर निकालने पड़ते हैं.लेकिन वार्डरोब को सही तरीके से ऑर्गेनाइज करके हम इस परेशानी से बच सकते हैं. कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके हम कपड़े को ऐसे स्टोर कर सकते हैं कि हमें कभी भी कुछ भी ढूंढने में परेशानी ना हो. आइए हम कुछ ऐसे टिप्स पर एक नज़र डालते हैं जिनकी मदद से हम वार्डरोब को सही ढंग से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं..
कपड़ों को श्रेणीबद्ध रखें
अपने कपड़ों को अलग-अलग तरह से सजाएं जैसे टी-शर्ट, जींस, शर्ट्स और स्कर्ट्स अलग-अलग रखें. इससे जब भी आपको कुछ पहनना हो, आप आसानी से उसे ढूंढ पाएंगे. जैसे, सभी टी-शर्ट एक जगह और जींस दूसरी जगह रखें. इस तरह से, जब आपको तैयार होना हो, तो आपको सब कुछ जल्दी से मिल जाएगा और आपका समय भी बचेगा.
रंगों के हिसाब से शब्दों को चुनें
जब आप कपड़े अलग-अलग तरह के रख लें, फिर उन्हें रंगों के हिसाब से सजाएं। जैसे सभी लाल कपड़े एक साथ और सफेद अलग. इससे जब भी आपको किसी खास रंग की शर्ट या पैंट चाहिए होगी, आप तुरंत उसे पा लेंगे.
हैंगर्स का उपयोग करें
शर्ट्स, जैकेट्स और ड्रेसेस जैसे कपड़ों को हैंगर्स पर लटकाएं. इससे कपड़ों में सिलवट नहीं लगेगा और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं.इसके अलावा, हैंगर पर कपड़े रखने से आलमारी में भी जगह बचती है. कपड़ों को फैशन फिट और साइज़ के हिसाब से हैंगरों में व्यवस्थित तरीके से टांगना चाहिए ताकि आप आसानी से पहचान कर उन्हें निकाल सकें.
दराज और आलमारियों का सही उपयोग
छोटे कपड़े जैसे कि अंडरगारमेंट्स, मोजे, और बेल्ट्स को दराज में रखें. आप दराज के अंदर विभाजक का उपयोग कर सकते हैं ताकि चीजें और भी व्यवस्थित रहें.
सीजनल कपड़ों को अलग रखें
जो कपड़े अभी मौसम के हिसाब से नहीं पहने जा रहे, उन्हें दूसरी जगह रख दें. जो अभी नहीं पहनना है उन्हें दूसरी जगह रखें. इससे आपके वार्डरोब में ज्यादा जगह बचेगी और रोज के पहनने वाले कपड़े आसानी से मिल जाएंगे. इन उपायों को अपनाकर आप अपने वार्डरोब को व्यवस्थित बना सकते हैं, जिससे कपड़े ढूंढने में कभी परेशानी नहीं होगी और आसानी से कभी भी मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
हर रिश्ते में नोंक-झोंक होती है, लेकिन इसे सुलझाने के कुछ मजेदार और अनोखे तरीके जानें