ऑयस्टर मशरूम में किसी नॉनवेज से कहीं अधिक प्रोटीन पाया जाता है.यह एक बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद होता है. इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व व विटामिंस पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. ओएस्टर मशरूम के रंग और आकार सीप जैसे होते हैं. इसका स्वाद बेहद स्वादिष्ट होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी तत्व जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं. आइए जानते हैं ओएस्टर मशरूम खाने से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं. 


100 ग्राम ऑएस्टर मशरूम में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. 



  • प्रोटीन - लगभग 3 ग्राम

  • कार्बोहाइड्रेट - लगभग 3.5 ग्राम

  • वसा - 0.34 ग्राम

  • डाइटरी फाइबर - 1.5 ग्राम

  • विटामिन B5 या पंटोथेनिक एसिड - 4.3 मिलीग्राम

  • विटामिन B2 या राइबोफ्लेविन - 0.4 मिलीग्राम

  • नियासिन - 3.5 मिलीग्राम

  • फॉलेट - 18 माइक्रोग्राम

  • पोटेशियम - 318 मिलीग्राम

  • आयरन - 0.5 मिलीग्राम


हदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद 
ओएस्टर मशरूम में कई गुण मौजूद होते हैं. इसमें बीटा ग्लूकन और एर्गोथायोनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. जब कोलेस्ट्रॉल कम होता है तो हृदय रोगों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. साथ ही, ये रक्तवाहिकाओं को साफ और स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक होते हैं. 


कैंसर 
ओएस्टर मशरूम में कुछ ऐसे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद कर सकते हैं. इनमें एंटी-कैंसर गुण मौजूद होते हैं. ये एंटी-कैंसर गुण कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने और फैलने को रोककर उन्हें नष्ट कर देते हैं.


डायबिटीज
ओएस्टर मशरूम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल और स्थिर रखने में मदद करते हैं. वे इन्सुलिन के प्रति शरीर की संवेदनशीलता को बढ़ाकर रक्त शर्करा को नियंत्रित स्तर पर रखने में सहायक होते हैं. 


बोन हेल्थ 
ओएस्टर मशरूम में हड्डियों और दांतों के लिए काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनमें कैल्शियम, विटामिन डी और फास्फोरस जैसे महत्त्वपूर्ण खनिज शामिल होते हैं.ये सभी खनिज हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.


पाचन तंत्र 
ओएस्टर मशरूम का सेवन हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसमें उच्च मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है जो हमारे पाचन तंत्र के स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी होता है. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों में रागी खाना बेहद फायदेमंद, जानें इसे रोजाना अपनी डाइट में कैसे शामिल करें