Relationship Tips: कोरोना की वजह से लव लाइफ हो गई है खराब? ऐसे बचाएं रिश्ता
Relationship Advice: कोरोना वायरस का असर ना सिर्फ लोगों की सेहत पर बल्कि लव लाइफ पर भी पड़ा है. इससे कपल्स के बीच एक दीवार आ गई है. आइए जानते हैं कि ऐसे समय में रिलेशनशिप को कैसे सही रखा जा सकता है.
Relationship Tips in Hindi: पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. इस वायरस का असर ना सिर्फ लोगों की सेहत पर बल्कि लव लाइफ पर भी पड़ा है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health experts) लोगों को डबल मास्क (Double mask) लगाने और एक-दूसरे से एक निश्चित दूर रखने की सलाह दे रहे हैं. इससे कपल (Couples) के बीच एक दीवार सी आ गई है. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड फिलहाल खुलकर पहले की तरह नहीं मिल पा रहे हैं. आइए जानते हैं कि दूर-दूर रहकर भी आप अपने रिलेशनशिप (Relationship) को कैसे बचा सकते हैं.
वीडियो कॉल पर बातें करें- कोरोना की वजह से अगर आप अपने पार्टनर (Partner) से मिल नहीं पा रहे हैं, और आपको उन्हें सामने महसूस करना है तो वीडियो कॉल (Video Call) एक अच्छा ऑप्शन (Option) है. अगर आप उनसे नहीं मिल पा रहे हैं तो वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातें करें. इस समय एक-दूसरे से बात करने का ये सबसे सही तरीका है.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: गर्लफ्रेंड को पसंद है एडवेंचर तो इन लाजवाब तरीकों से करें प्रपोज, झट से मान जाएंगी वो!
मोबाइल के जरिए रहें कनेक्टेड- मिलने में जो बात है वो मोबाइल पर बात करने में नहीं है, लेकिन फिलहाल यही सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. इस समय आपको ऐसे तरीके अपनाने चाहिए जहां आप सेफ रहते हुए अपने प्यार को निभा सकें. अपने पार्टनर से मैसेज (Massage) या कॉल (Call) के जरिए संपर्क में रहिए. इससे आप दूर होने के बाद भी पास होने का एहसास पा सकते हैं.
ऑनलाइन गिफ्ट भेजें- आप चाहते हैं कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार बना रहे, लेकिन कोरोना की वजह से इसमें रुकावट आ गई है तो फिर आपको डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने पार्टनर के लिए ऑनलाइन गिफ्ट (Online Gift) भेज सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा और कोरोना भी आपके प्यार में रुकावट नहीं डाल पाएगा.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: ब्रेकअप के ये 5 फायदे जान लेंगे तो रिश्ता तोड़ने का नहीं होगा दुख
मिलें लेकिन सुरक्षा का रखें ध्यान- फिलहाल कोरोना की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति नहीं है. लोग सावधानी के साथ बाहर निकल रहे हैं. अगर मिलने का बहुत मन हो तो आप सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कुछ दिनों में एक बार मिल सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि आप दोनों ने डबल मास्क लगाया हो. इसके अलावा कहीं भी भीड़भाड़ वाली जगह पार जाने से बचें.