Papaya For Skin Problems: पपीता न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. पपीते ड्राय स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है और सेलुलर डैमेज से बचाने में भी मदद करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट रिएक्टिव हाइड्रॉक्सिल (hydroxyl) फ्री रेडिकल्स और सुपर-ऑक्साइड प्रभावी तरीके से स्किन को साफ करते हैं. पपीते में विटामिन E और C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो चेहरे को अंदर से एक्सफोलिएट करते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं.


पपीते के फायदे


1. विटामिन A और विटामिन C और मिनरल्स से भरपूर


2. स्किन से काले धब्बे हटाने में मददगार


3. समय से पहले बुढ़ापे की संभावना को करता है कम 


4. पपीते में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स कोलेजन प्रोड्यूस करते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट रखने में हेल्प करता है


5. डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है


6. जली हुई स्किन को आराम देने में कारगर 


7. स्किन को टोन रखने में करता है मदद 


8. डार्क स्पॉट्स को दूर करने में सहायक 


चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकता है पपीता


पपीते में मौजूद पपैन नाम का एंजाइम झुर्रियों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. ये सूजन को भी कम करता है. प्रोटीन-सॉल्यूबल पपैन कई एक्सफोलीएटिंग प्रोडक्ट में पाया जा सकता है. ये प्रोडक्ट डेड स्किन सेल्स को हटाकर पिंपल्स को कम करने में हेल्प करते हैं. पपैन डैमेज केराटिन को भी हटा सकता है, जो स्किन पर बनता है और झुर्रियों की वजह बनता है.


चेहरे पर पपीते के फायदे 


चेहरे के लिए पपीते के कई फायदे हैं. पपीता स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है. उसकी बनावट को ठीक रखता है. ये पिगमेंटेशन को भी कम करने में मददगार साबित होता है. पपीते सेल्स को अंदर से हाइड्रेट करते हैं और स्किन की चमक बढ़ाने का काम करते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स, डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन की समस्या पैदा नहीं होती है.


चेहरे पर पपीते का इस्तेमाल कैसे करें?


आपको बस एक पपीता लेना है और इसे पीस लेना है. फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना है. आप चाहें तो इसमें एलोवेरा भी मिक्स कर सकते हैं. अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने से आपको सुंदर और चमकदार स्किन और चेहरा पाने में मदद मिलेगी. साथ ही साथ झाइयां और झुर्रियां भी कम होंगी.


ये भी पढ़ें: इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है बर्ड फ्लू! WHO ने दी चेतावनी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण?