Dengue Fever: हर साल की तरह इस साल भी डेंगू का खौफ लोगों पर बना हुआ है. अब तक हजारों लोग इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस खतरनाक बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. डेंगू को लेकर देश में डर का माहौल बना हुआ है जिसके कारण कई तरह की अफवाहे भी फैल रही है. हमें इससे जुड़े कई तरह के अफवाहों पर विराम लगाते हुए फैक्ट्स को सामने लाना होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ खास ट्रिक्स जिसका इस्तेमाल कर बिना डरे हुए आप इस बीमारी से मुकाबला कर सकते हैं.
गिरते प्लेटलेट्स पर कंट्रोल
डेंगू बुखार में सबसे चिंता की बात तब हो जाती है जब मरीज का प्लेटलेट्स गिरने लगे. मरीज का प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगे तो समस्या गंभीर है क्योंकि उसकी मौत भी हो सकती है. डेंगू के बुखार में गिरते हुए प्लेटलेट्स मुश्किल न खड़ी कर दे. इसके लिए हम लाए हैं ऐसे ट्रिक्स जिसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही फटाक से यानि 2- 3 दिन के अंदर मरीज के गिरते प्लेटलेट्स को कंट्रोल कर सकते हैं.
बकरी का दूध
बकरी के दूध में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो बीमारियों से लड़ने में काफी ज्यादा कारगर है. बकरी के दूध में बी6, बी12, विटामिन डी, फोलिक एसिड और प्रोटीन काफी ज्यादा पाई जाती है. जिसकी वजह से यह बॉडी के लिए काफी फायदेमंद है. यही वजह है कि बकरी का दूध खतरनाक बीमारियों से लड़ने में बेहद कारगर है.
गिलोय का रस
डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए गिलोय का जूस सबसे बेस्ट तरीका होता है. गिलोय का जूस पीकर प्लेटलेट को आसानी से बढ़ाया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दवाई से भी ज्यादा डेंगू में फायदेमंद होता है गिलोय का रस और मरीज जल्दी रिकवर भी हो जाता है.
पपीते के पत्ते का रस
पपीते के पत्तों का जूस भी डेंगू वायरस में बहुत फायदा करता है. आपके घर में अगर डेंगू का मरीज है तो उसे पपीते के पत्ते का जूस बनाकर पिलाएं. आपको एक से दो दिन के अंदर फायदा दिखेगा.
ये भी पढ़े: Dengue Fever: डेंगू में प्लेटलेट्स क्यों गिर जाती हैं? क्या ऐसा करें कि इन्हें चढ़ाने की नौबत न आए