एक्सप्लोरर
Advertisement
Safety Tips: बच्चों को घर पर अकेला छोड़ रहे हैं, तो अपनाएं 5 सेफ्टी टिप्स
Parenting Tips : आज की लाइफस्टाइल में वर्किंग वुमेन कई बार बच्चों को घर में अकेला छोड़कर चली जाती हैं. इसलिए जब भी बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर कहीं बाहर जाएं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें..
Child SafetyTips : आजकल ज्यादातर घरों में पैरेंट्स वर्किंग होते हैं. ऐसे में ऑफिस जाते वक्त कई बार उन्हें अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाना पड़ता है. हालांकि, बच्चों को घर पर अकेला रहने के बारे में कुछ खास बातें सिखाई जाती हैं, लेकिन फिर भी माता-पिता को अपने काम के दौरान भी बच्चों की चिंता रहती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स, जिसको घर से जाते वक्त अपनाना चाहिए, जिससे आप बेफिक्र होकर ऑफिस जा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं..
इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चिपका दें टेप
अक्सर बच्चे खेल-खेल में ही सही लेकिन बिजली के बोर्ड में अपनी उंगली डाल देते हैं, ऐसे में उन्हें करंट लगने का खतरा बना रहता है. अगर बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना है, तो फिर इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टेप लगा दें या आजकल बच्चों से प्रोटेक्ट इलेक्ट्रिक बोर्ड आने लगे हैं, उनका इस्तेमाल करें.
किचन में सुरक्षा का रखें ध्यान
घर में सबसे ज्यादा खतरनाक जगहों में से एक होती है किचन. घर से निकलने से पहले किचन को अच्छी तरह से चेक कर लें. गैस का रेगुलेटर बंद कर दें. साथ ही, किचन से जुड़े सारे स्विच भी ऑफ करना न भूलें. बच्चों को किचन में जाने से मना करना भी एक विकल्प हो सकता है.
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं
अक्सर बच्चे घर में अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें किसी चीज का डर सताता है. ऐसे में अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं. उन्हें मानसिक रूप से तैयार करके ही आप बेफ्रिक होकर ऑफिस में काम कर पाएंगे. बच्चों को खेल-खेल में प्रैक्टिस कराएं कि उन्हें अकेले रहते समय क्या करना चाहिए और किन कामों से दूर रहना चाहिए.
घर से खतरनाक चीजों को करें दूर
बच्चों को घर में अकेले छोड़ने के लिए, सबसे पहले, घर के चाकू, कैंची, सुई, और माचिस को किसी ऊंची जगह पर जरूर रख दें. बच्चों की पहुंच से दूर रहेंगी तो खतरा भी न रहेगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion