Child SafetyTips : आजकल ज्यादातर घरों में पैरेंट्स वर्किंग होते हैं. ऐसे में ऑफिस जाते वक्त कई बार उन्हें अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाना पड़ता है. हालांकि, बच्चों को घर पर अकेला रहने के बारे में कुछ खास बातें सिखाई जाती हैं, लेकिन फिर भी माता-पिता को अपने काम के दौरान भी बच्चों की चिंता रहती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स, जिसको घर से जाते वक्त अपनाना चाहिए, जिससे आप बेफिक्र होकर ऑफिस जा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं..
इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चिपका दें टेप
अक्सर बच्चे खेल-खेल में ही सही लेकिन बिजली के बोर्ड में अपनी उंगली डाल देते हैं, ऐसे में उन्हें करंट लगने का खतरा बना रहता है. अगर बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना है, तो फिर इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टेप लगा दें या आजकल बच्चों से प्रोटेक्ट इलेक्ट्रिक बोर्ड आने लगे हैं, उनका इस्तेमाल करें.
किचन में सुरक्षा का रखें ध्यान
घर में सबसे ज्यादा खतरनाक जगहों में से एक होती है किचन. घर से निकलने से पहले किचन को अच्छी तरह से चेक कर लें. गैस का रेगुलेटर बंद कर दें. साथ ही, किचन से जुड़े सारे स्विच भी ऑफ करना न भूलें. बच्चों को किचन में जाने से मना करना भी एक विकल्प हो सकता है.
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं
अक्सर बच्चे घर में अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें किसी चीज का डर सताता है. ऐसे में अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं. उन्हें मानसिक रूप से तैयार करके ही आप बेफ्रिक होकर ऑफिस में काम कर पाएंगे. बच्चों को खेल-खेल में प्रैक्टिस कराएं कि उन्हें अकेले रहते समय क्या करना चाहिए और किन कामों से दूर रहना चाहिए.
घर से खतरनाक चीजों को करें दूर
बच्चों को घर में अकेले छोड़ने के लिए, सबसे पहले, घर के चाकू, कैंची, सुई, और माचिस को किसी ऊंची जगह पर जरूर रख दें. बच्चों की पहुंच से दूर रहेंगी तो खतरा भी न रहेगा.
ये भी पढ़ें