Fun Games For Child Learning: बच्चे छोटे हो या बड़े हर बच्चे को गेम्स खेलने का बहुत शौक होता है  बस उम्र के साथ पसंद के गेम में अंतर आ जाता है लेकिन एक्साइटमेंट वही रहता है.  यह वजह है कि इन दिनों बदलते वक्त के साथ फन गेम्स पढ़ाई का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा बन गए हैं. अप टीचर्स बच्चों को छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ सिखाने के लिए फन गेम्स का सहारा लेते हैं. बच्चे हमेशा गेम्स में दिलचस्पी दिखाते हैं जिससे टीचर्स को भी पढ़ाने में आसानी हो जाती है. फन गेम्स  लर्निंग ओल्ड मेथड ऑफ लर्निंग को रिप्लेस कर रहे हैं. आज बहुत से गेम्स मौजूद हैं जो बच्चों का एंटरटेनमेंट भी करते हैं साथ ही बच्चे इन्हें खेल कर बहुत सी चीजों के बारे में सीखते भी हैं. चलिए आपको ऐसे ही कुछ गेम्स की लिस्ट बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप बच्चों को बहुत सी चीजे सिखा सकते हैं.

 

1.मोनोपॉली सुपर ई-बैंकिंग

मोनोपॉली, क्लासिक बोर्ड गेम, उन पहले बोर्ड गेमों में से एक हैं जिसे परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हुए आप फाइनेंस के बारे में सीख सकते हैं. मनी मैनेजमेंट सीखना इतना मजेदार और आसान कभी नहीं लगता पर इस गेम को खेलकर ये काफी मजेदार ल

हो जाता है. क्लासिक गेम मोनोपॉली सुपर ई-बैंकिंग का डिजीटल मोड बच्चों को पैसे और टेक्नॉलाजी  बैंकिंग से निपटने के डिजिटल तरीकों से परिचित कराने का एक मजेदार तरीका है.

 

 2. जेंगा

हेंड आई कॉर्डिनेशन और डिसीजन मेंकिग की स्किल सीखने के लिए जेंगा बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस खेल का उद्देश्य बच्चों को धैर्य का मूल्य सिखाने के साथ साथ तनावपूर्ण और मुश्किल परिस्थितियों से निपटना सिखाना है.

 

3.गेम ऑफ लाइफ 

 गेम ऑफ लाइफ जैसे बोर्ड गेम रोमांच और आश्चर्य से भरे हुए हैं. ये खेल आपको कॉलेज के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने, करियर चुनने, कुछ पारिवारिक निर्णय लेने और बहुत कुछ करना सिखाता हैं. इस गेम के ट्विस्ट और टर्न आपको लाइफ में डिसीजन लेने में मदद करते हैं.

 

4. कनेक्ट 4

खेल में बच्चों को चार डिस्क को जोड़ने के लिए अपनी चाल की योजना बनाने और प्रतिद्वंद्वी की चाल के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता होती है. ये गेम आपको लॉजिकल रूप से निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यह गेम बच्चों को रणनीति बनाना सिखाता हैं साथ ही उनके अंदर एक्टिवनेस भी लाता हैं.

 

5.हंगरी हंगरी हिप्पोस 

यह गेम फॉस्ट पेस होने के कारण बच्चों में बहुत फेमस हैं. यह गेम आपका हैंड ऑय कॉर्डिनेशन ठीक करता है साथ ही आप इस गेम को खेलकर अटेंटिव और कॉम्पिटेटिव होना सीखते हैं.

 

ये भी पढ़ें