एक्सप्लोरर
Advertisement
बच्चों की हर बात पर 'OK' करने वाले पैरेंट्स ध्यान दें, जानें उनका ये तरीका कितना सही
अगर आप अभी-अभी पैरेंट बने हैं और बच्चों का परवरिश करना सीख रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रख अपने बच्चे को बेहतर जिंदगी दे सकते हैं. इससे आपका बॉन्ड उसके साथ अच्छा और मजबूत बनेगा.
Raising Children: बच्चों की परवरिश करना आसान काम नहीं है. पहली बार पैरेंट्स बनने वालों को लिए तो इसमें काफी मुश्किलें होती हैं, क्योंकि उन्हें कई सारी चीजें पता ही नहीं होती हैं. जिसकी वजह से कई सारी गलतियां भी होती हैं. इन गलतियों का असर बच्चों के दिल और दिमाग पर हो सकता है. ऐसे में पीडियाट्रिक बच्चों की सही परवरिश को लेकर कई टिप्स बताते हैं. जिन्हें फॉलो कर अपने बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकती हैं. इससे उनके साथ आपका बॉन्ड भी काफी मजबूत बनेगा.
बच्चों की बात से सहमत होना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपका बच्चा आपकी हर बात से सहमत नहीं है या किसी बात पर आप दोनों के विचार नहीं मिल पा रहे हैं तो ये ओके है. अगर बच्चे के विचार आपसे अलग हैं तो इसका मतलब वह खुद से कुछ नया ट्राई करना चाहता है. वो अपने हिसाब से अपनी लाइफ जीना चाहता है. ऐसे में परेशान होकर उस पर दबाव नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि ये उसके भविष्य के लिए ठीक है.
हर दिन कुछ नया सीखें
पीडियाट्रिशियन के मुताबिक, बच्चों की परवरिश करते समय हर दिन आगे बढ़कर कुछ न कुछ नया सीखना चाहिए. इससे आप बच्चों के विकास को एंजॉय कर पाएंगे. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे को रोने से भी कभी नहीं रोकना चाहिए. इस तरह वो अपनी भावनाएं व्यक्त करता है. उसे भावनाओं को सही तरह समझानें का सही तरीका बताएं. इससे बच्चा अपने इमोशंस को सही तह समझ पाएगा और उन्हें कंट्रोल कर पाएगा.
बच्चों के पापा को क्या करना चाहिए
बच्चे की परवरिश में पिता का काफी योगदान होता है. उन्हें अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. पिता का काम बच्चे को सिर्फ फाइनेंशियल ही नहीं इमोशनल सपोर्ट भी करना चाहिए. अपने बच्चे को भावनात्मक रूप से मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
बच्चों की परवरिश करते समय क्या करें
अगर आप अभी-अभी पैरेंट बने हैं और बच्चों का परवरिश करना सीख रहे हैं तो ऊपर बताई सभी टिप्स को फॉलो करना चाहिए. इससे बच्चे को आसान और बेहतर जिंदगी दे पाएंगे. आपका और बच्चे का बॉन्ड भी अच्छा बनेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी तरह की परेशानी आने पर बच्चे किसी और के पास जाने की बजाय आपके पास आएगा और उसे सही सलाह मिल पाएगी.
ये भी पढ़े
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement