Right Worng Sense in Child: बच्चों के पालन-पोषण के दौरान पेरेंट्स के मन में हमेशा यह डर बना रहता है कि उनका बच्चा किसी भी गलत आदत (Bad habits) में न पड़ जाए. आखिर बच्चे को अच्छी आदतों (Good Habits) के प्रति कैसे आकर्षित किया जाए? बच्चे के अंदर सही और गलत (Right and wrong) को लेकर कैसे समझ विकसित की जाए? यहां इन्हीं सवालों के उत्तर मिलेंगे और साथ ही बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत (Mentally strong child) बनाने के टिप्स भी पता चलेंगे...


बच्चे को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं?



  • बच्चों को सही और गलत का अंतर समझाना इतना मुश्किल नहीं है, जितना कि हमें लगता है. क्योंकि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं और आप जैसे चाहें इन्हें ढाल सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप जो कुछ बच्चों को सिखाते हैं, उससे ज्यादा बच्चे वो बातें सीखते हैं, जो आप खुद करते हैं.

  • यानी बच्चे जो काम और जो ऐक्टिविटीज करते हुए आपको देखते हैं, वे उन्हें जल्दी सीखते हैं और अपनाते हैं. बजाय उन चीजों के जो आप उन्हें सिखाने की कोशिश करते हैं. इसलिए आप ऐसी कोई भी ऐक्टिविटी अपने बच्चों के सामने ना करें, जो आप अपने बच्चे को करते हुए नहीं देखना चाहते. जैसे, अमर्यादित भाषा में बात करना, बड़ों का अपमान करना, मारपीट करना, स्मोकिंग करना, ड्रिंक करना या चीखना-चिल्लाना इत्यादि.


बच्चों के अंदर सही और गलत की समझ कैसे विकसित करें?



  • बच्चों को कुछ भी सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कहानियां. आप अपने बच्चे को अच्छी बातें, अच्छे संस्कार, सही और गलत की समझ और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कहानियों की सहायता ले सकते हैं. आप अपने बच्चे को भगवान राम, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कहानियां सुनाएं.

  • महापुरुषों के बारे में अपने बच्चों को बताएं और उनके जीवन की महत्वपूर्ण और रोचक घटनाओं को कहानी के रूप में अपने बच्चे को सुनाएं. रानी लक्ष्मीबाई की कहानी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस जैसे देशभक्तों की कहानियां अपने बच्चों को सुनाएं. इन कहानियों से मिलने वाली सीख उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनने, भविष्य में एक मेच्योर इंसान बनने में मदद करते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: आपको जल्दी बूढ़ा बना देंगे ये फू्डूस, हेल्दी मानकर ना करें इनका सेवन


यह भी पढ़ें: थायरॉइड से बचाते हैं ये 6 न्यूट्रिऐंट्स, डायट में शामिल करें ये 3 टेस्टी फूड्स