Parenting Tips: ऐन मौके पर आंसर भूल जाते हैं बच्चे, पैरेंट्स इन टिप्स की मदद से कराएं बच्चों को एग्जाम की तैयारी
Best Self Study Tricks: पैरेंट्स को यहां पर अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा कि वह बच्चे को कैसे एग्जाम की तैयारी कराएं. आइए जानते हैं इन टिप्स कि मदद से कैसे आप बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं.
Best Self Study Tricks: बहुत से पैरेंट्स (Parents) इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा एग्जाम में अच्छा नंबर नहीं लाया. आपको बता दें कि आपको बच्चे के इस बात से नहीं बल्कि ये बात से परेशानी होनी चाहिए कि उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है, उसके पीछे का कारण क्या है. इसके लिए आप अपने बच्चे से बात करें. वहीं कुछ कैसेस में यह पाया गया है कि बच्चे ऐन मौके पर एग्जाम के समय आंसर भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उनका परफॉर्मेंस खराब हो जाता है. इसके पीछे की वजह उनका एग्जाम के लिए रट्टू तोता की तरह आंसर को याद कर लेना बल्कि समझना नहीं. पैरेंट्स को यहां पर अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा कि वह बच्चे को कैसे एग्जाम की तैयारी (Exam Prepation) कराएं. आइए जानते हैं इन टिप्स कि मदद से कैसे आप बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद (Help in Study) कर सकते हैं.
कभी भी रटने की आदत न डलवाएं
बच्चों को पढ़ाते समय कभी उन्हें रटने की आदत ना डलवाएं बल्कि उन्हें उस टॉपिक के बारे में समझाएं. अगर वह रट कर एग्जाम में जाएगा तो उस चीज को वह भूल भी सकता है और उस टॉपिक पर वह खुद से कुछ भी नहीं लिख पाएगा. इसलिए उन्हें समझाकर कोई चीज बताएं ताकि एग्जाम में वह उस विषय पर खुद से भी कुछ लिख सके.
प्रैक्टिकल चीजों से जोड़कर समझाएं
किसी भी चीज को याद करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे जिंदगी से जुड़ी कोई प्रैक्टिकल चीजों से जोड़ कर उसके बारे में समझाएं. जैसे इतिहास के विषय में कोई तारीख है तो आप उसे जन्मदिन की तारख से जोड़कर बताएंगे तो उन्हें वह जल्दी और हमेशा के लिए याद रहेगी.
कविता या गाना का ले सहारा
आप किसी भी गाने या कविता से जोड़कर बच्चों को कोई भी टफ लगने वाली चीज या लाइन को याद करा सकते हैं. इससे उनके लिए कोई भी चीज याद रखना आसान हो जाएगा.
लिखकर करवाएं याद
बच्चे को लंबे समय तक कोई भ्सी चीज शद रखनी है तो आप उसे अगले दिन पढ़ाने के बाद एक बार फिर लिखवाएं. इससे उन्हें वह चीज हमेशा के लिए याद रह जाएगी. उनका एग्जाम के लिए रिवीजन भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-Monsoon Healthy Recipe: हेल्दी मोमोज खाकर बारिश का मजा हो जाएगा दोगुना, जानें इसकी रेसिपी
Maxi Dress Footwear Tips: मैक्सी ड्रेस के साथ बेस्ट लगेंगे ये फुटवियर्स, जानें मैचिंग का फंडा