(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parenting Tips: क्या बच्चा भीड़ में करता है ऐसी हरकतें? इस तरह उसके व्यवहार को करें ठीक
Bad Habits: कुछ बच्चे भीड़ में ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे माता-पिता को शर्म आने लगती है. ऐसे में कई माता-पिता बच्चों पर चिल्लाने लगते हैं. क्या पैरेंट्स का यह व्यवहार उचित है?
Child Behavior: बच्चों की परवरिश करना माता-पिता के लिए काफी बड़ी चुनौती होती है. क्योंकि बच्चे की हर अच्छी और बुरी हरकतों का जिम्मेदार माता-पिता पर ठहराया जाता है. ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा दूसरों के सामने सही व्यवहार करे. लेकिन कभी-कभी बच्चों द्वारा की गई छोटी और अनजाने में की गई हरकतें, आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकती हैं. इन्हीं हरकतों में बच्चों का प्राइवेट पार्ट छूना होता है.
अक्सर बच्चों द्वारा पब्लिक में की गई इस हरकतों पर माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें डांटते लगते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? क्या आपके इस व्यवहार से बच्चा अगली बार इस तरह की हरकतें नहीं करेगा? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो शायद गलत हों. आइए जानते हैं बच्चों की ऐसी हरकतों या आदतों को कैसे रोका जा सकता है?
शरीर के अंगों के बारे में जरूर बताएं
एक उम्र के बाद बच्चे खुद-ब-खुद अपने शरीर के पार्ट्स के बारे में जानने लगते हैं. वहीं, छोटे बच्चों को अपने शरीर के अंगों के बारे में कुछ नहीं पता होता है, उन्हें हमेशा अपने शरीर के अंगों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है. ऐसे में माता-पिता का फर्ज है कि उन्हें शरीर के हर अंग के बारे में बताएं.
व्यवहार को न कहें गंदा
कई पेरेंट्स बच्चों की इस हरकतों को गंदा समझ बैठते हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं है. माता-पिता को यह समझना चाहिए कि बच्चो जो कर रहा वह अपनी खुशी के लिए कर रहा है. ऐसे में उन्हें डांटना गलत है. बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं कि प्राइवेट पार्ट्स में गंदगी होती है. ऐसे में इस पार्ट्स को छूने से हाथों में बैक्टीरिया पनपन सकते हैं. साथ ही शरीर को कई बीमारियां हो सकती हैं. इस तरह समझाने से बच्चे जल्दी समझ सकते हैं.
ध्यान रखें कि बच्चों की किसी भी हरकतों को लेकर उनपर डांटना या चिल्लाना सही नहीं होता है. अगर आप ऐसा व्यवहार बच्चों के साथ करते हैं, तो यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है. इसलिए माता-पिता का फर्ज है कि उन्हें हर चीज प्यार से समझाई जाए.
ये भी पढ़ें:
Weight Loss: पहली बार Gym ज्वाइन कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ख़याल