How to make Your child Successful: गुड पैरेंटिंग का कॉन्सेप्ट अब बदल रहा है. अब बच्चे को सिर्फ पढ़ाना नहीं बल्कि उसकी ओवरऑल पर्सनैलिटी को अच्छा बनाना सही परवरिश है. आप भी चाहते हैं कि बच्चा बड़ा होकर समाज में सक्सेसफुल हो और खुश रहे तो इन बातों को भी बचपन से ही सिखाना मत भूलना. ये पैरेटिंग टिप्स आपके बच्चों का भविष्य संवार सकती हैं.
- जरूरत से ज्यादा न हो ईगो- अपने बच्चे को शुरू से है थोड़ा पोलाइट बनायें, यानी उसे गलती करने पर सॉरी कहने में शर्म न लगे या छोटी छोटी बातों को ईगो पर न ले. अगर बचपन से ही बच्चा थोड़ा सुनना और झुकना सीखेगा तो बड़ा होकर हर बात से ज्यादा हर्ट नहीं होगा और कभी बुरी सिचुएशन आ जाये उसे हैंडल कर पायेगा.
- ऑप्टिमिस्टक बनायें- बच्चे के अंदर होप बनाये रखें इसका फायदा है कि जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर बच्चे को लगे कि वो फेल हो गया है तो कोई गलत कदम नाृ उठाये बल्कि उम्मीद रखे कि कुछ आगे भी अच्छा हो सकता है. ऑप्टिमिस्टिक बच्चें कठिनाई या बुरा वक्त आने पर भी उससे निकल जाते हैं
- स्ट्रैस मैनेजमेंट सिखायें- बच्चों को तनाव नहीं होता लेकिन जिस ढंग से पूरी दुनिया में मानसिक बीमारियां बढ़ रही हैं उनसे बचने और लड़ने के लिये अपने बच्चे को बचपन से ही तैयार रखें. उसकी जड़े इतनी मजबूत बनायें को वो मानसिक तौर पर स्थिर रहे और तनाव वाले हालात से खुद को निकालने का तरीका पता हो
- बच्चे को रियल सोशल बनायें- जितना हो सके बचपन से ही बच्चे को परिवार में घुलने-मिलने दें इससे वो घर-परिवार से जुड़े रहेंगे और बड़े होने पर भी फैमिली वैल्यू समझेंगे. जो बच्चे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के संरक्षण में पलते हैं उनके अंदर समझदारी ज्यादा होती है
- पैसे की वैल्यू समझायें- ज्यादातर आजकल सिंगल या दो बच्चे होते हैं और पैरेंट्स उनकी हर डिमांड पूरे करते हैं. इस आदत को सही तरीके से इंप्लीमेंट करें. बच्चों के शौक जरूर पूरा करें लेकिन उन्हें टाइम टू टाइम पैसे की वैल्यू समझायें और हो सके तो कभी किसी चीज के लिये न कहना भी सीखें इससे बच्चे जिद्दी कम होते हैं.
ये भी पढ़ें:
Singlehood: सिंगल होने के हैं कई फायदे, इन 6 से जरूर सहमत होंगे आप