How To Talk To Kids: बहुत से पैरेंट्स (Parents) के साथ ऐसा होता होगा कि वह अपने बच्चे (Kids) से कुछ पूछते हैं पर वह उसका जवाब नहीं देते. अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से वह आपके सवालों के जवाब देना भी सिख जाएंगे और आपसे बात भी करेंगे. बच्चों को किसी बात का रिस्पॉन्स देना आना चाहिए. यह उनके लिए तो जरूरी है ही, साथ ही आपके लिए भी, क्योंकि इससे उनकी बात सुनने की और समझने की क्षमता बढ़ेगी. तो आइए जानते हैं इन ट्रिक्स को.


ऑप्शन दें
बच्चे को जैसे अगर खाने के बारे में पूछना है तो उनके सामने दो चीजों का ऑप्शन रखें कि वह रोटी खाना चाहते हैं या चावल. ऐसे में उनके पास जवाब देने के लिए विकल्प होगा. साथ ही वह अपनी पसंद भी बता पाएंगे. 


बच्चे पर रोक लगाने से बचें
बच्चे को कभी भी टोके नहीं. वरना वह कोई भी चीज सीख नहीं पाएगा. वह पहले ही डर जाएगा कि उन्हें वो करने से रोका जा रहा है. बच्चों को सही गलत का अंतर आप आराम से समझाएं ताकि वह डरे नहीं और सीख भी जाए.


मोटिवेट करें
बच्चे को हमेशा डांटते ही नहीं रहे बल्कि उसने कुछ अच्छा किया है तो उसकी तारीफ करें. आप चाहें तो उसे मोटिवेट करने के लिए उसे कुछ इनाम के तौर पर भी दे सकते हैं ताकि उसे समझ आए कि उसने जो किया है वह सही है.


इंटरेस्टिंग टॉपिक के बारे में छेड़े
जब बच्चा किसी काम में व्यस्त है तो आप उस दौरान उससे उसकी पसंद के टॉपिक पर बात करें. ताकि वह आपके सवालों के बारे में जवाब देना तो सीख ही जाए साथ ही वह आपकी बातों में भी रूची लेने लगेगा.


बच्चे से बात करें 
आपका बच्चा जब आराम से बैठा हो या खेल रहा होए तो उसके साथ खेलते हुए किसी टॉपिक पर बात करेंए जैसे उससे दोस्तों के बारे में पूछें या फिर किसी कार्टून करेक्टर के बारे में खुलकर बात करें। इससे आपका बच्चा आपसे बात करने में दिलचस्पी लेने लग जाएगा। 


ये भी पढ़ें-Relationship Tips: पत्नी को पति पर इन कारणों की वजह से होता है शक, जानें इन वजहों को


After a Break Up: जानना चाहेंगे कि आखिर ब्रेकअप के बाद लड़को की तुलना में क्या करती हैं लड़कियां!