Good Behave With a Child: अगर आप या आपका पार्टनर बच्चे पर कुछ समझाने के लिए अचानक से गुस्सा कर जाता है या फिर अपने गुस्से पर कंट्रोल(Anger Control) नहीं रख पाता ऐसे में आपको या आपके पार्टनर को आपके प्रति अलर्ट हो जाने की जरूरत है. जी हां, आज हम आपको बच्चों के प्रति गुस्सेल बिहेव के बारे में बताएंगे कि कैसे आप या आपका पार्टनर बच्चों पर गुस्सा करता है तो वह पूरी जिंदगी उस पल को भूल नहीं पाता और वह मोमेंट को याद करते हुए आपको विलेन मान लेता है. जबकि आपको उनका आइडियल या सूपर हिरो के रूप में पेश आना है ना कि विलेन के रूप में. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Good Behave With a Child) दे रहे हैं जिससे आप या आपके पार्टनर को कैसे बच्चों को हैंडल करना है इसके बारे में बताएंगे.
पार्टनर को समझाएं
यदि आपका पार्टनर बच्चों पर हमेशा गुस्सा या गलत बिहेव करता है तो आपको यहां जरूरत है कि उनसे अकेले में बात करें. उन्हें समझाएं कि आप का बिहेव बच्चे के प्रति सही नहीं है. बच्चे को हमेशा डराने, धमकाने या मारने से उनका कॉन्फिडेंट लेवल कम हो जाता है. पार्टनर को समझाएं कि आपको बच्चे को कोई बात सही से समझानी है.
बच्चे से लें जानकारी
बच्चे से भी बात करें कि आपको पापा या मम्मी का बिहेव कैसा लगता है. क्या वह आपके साथ सही बिहेव नहीं करते. इससे आपको बच्चे की सोच के बारे में पता चलेगा कि वह आपके पार्टनर या आपके प्रति क्या सोचता है साथ ही उसके मन पर क्या असर पड़ रहाह है.
पार्टनर को दें राय
अगर आपके पार्टर को एंगर इश्यू है तो उन्हें मनोचिकत्सक से मिलने की राय दें. साथ ही आप उन्हें समझाएं कि आप अपने गुस्से पर काबू रखें साथ ही बच्चे से आराम से बात करें.
बुक्स और फिल्में देखने के लिए करें प्रेरित
आप अपने पार्टनर को पैरेंटिंग के लिए कुछ किताबे या फिल्में देखने के लिए सजेस्ट कर सकते हैं, जो बच्चों के प्रति कैसे बिहेव रखना है इसके बारे में हो. इससे आपके पार्टनर को हो सके बहुत मदद मिलें.