Parenting Tips : बच्चा अपने पैरेंट्स से हर बात शेयर करे, यह जरूरी होता है. क्योंकि इससे उसे समझने में माता-पिता का आसानी होती है और यह उनके भविष्य के लिए भी बेहतर होता है. लेकिन तब क्या हो, जब बच्चे अपने मन की बात आपके छिपाना शुरू कर दें. बच्चों का पालन करना इतना आसान नहीं होता है. कई बार बच्चों के साथ दोस्त जैसा व्यवहार करना भी काम नहीं आता है. बच्चे सरलता से अपने सीक्रेट्स शेयर नहीं करते हैं. अगर आपका बच्चा भी ऐसा ही कर रहा है तो आपको इससे निपटने (Parenting Tips) की जरूरत है. क्योंकि बच्चों का बदलता व्यवहार कई बार उन्हें गलत दिशा में भी ले जा सकता है. इसलिए यह समझना जरूरी है कि बच्चा कब अपनी बात अपने मन में ही रख रहा है और आपसे झूठ बोल रहा है. इसे जानने का तरीका बेहद आसान है. आइए जानते हैं...

 

बच्चे का बदला हुआ व्यवहार

अगर आपके बच्चे का बिहैवियर बदला-बदला सा नजर आ रहा है और वे बहाने बना रहे हैं तो समझ जाइए कि वे आपसे कुछ छिपा रहे हैं. ऐसा करने पर बच्चे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं. बार-बार कुछ भी पूछने पर इग्नोर करते हैं. नींद या दूसरी चीज का बहाना बनाकर पैरेंट्स के सामने से हट जाते हैं. अगर आपका बच्चा भी ऐसा ही कर रहे है तो अलर्ट हो जाइए और उसके साथ प्यार से डील करिए.

 

आंखें चुराना

अगर आपका बच्चा आपसे कुछ भी छिपाता है तो वह आपकी आंखों में आंखें डालकर कभी भी बात नहीं करेगा. मतलब उसका आई कॉन्टैक्ट पूरी तरह गायब रहेगा. इस बात पर अगर आप ध्यान दे पाते हैं तो उनसे दोस्त की तरह बर्ताव कर उनके मन में क्या चल रहा है, उसे जान सकते हैं.

 

पसीना ज्यााद निकलना

यह फैक्ट गलत भी हो सकता है लेकिन कहा जाता है कि जब भी कोई बच्चा अपने पैरेंट्स से कुछ भी छिपाता है तो उसे पसीना ज्यादा आता है. बच्चों को डर रहता है कि अगर वे अपनी बात घर पर बता देंगे तो उन्हें डांट पड़ जाएगी. इस डर के कारण उन्हें पसीना आता है.

 

यह भी पढ़ें