एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parenting Tips : बच्चों के साथ आपका रिश्ता मजबूत बना सकती हैं 5 बातें, आज ही गांठ बांध लें
बच्चों से आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहे, इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर आप कुछ ऐसी चीजें कर सकते हैं, जिससे बच्चे के साथ आपका रिश्ता काफी मजबूत हो सकता है.
Parenting Tips : बिजी लाइस्टाइल के बीच आजकल पैरेंट्स और बच्चे एक साथ काफी कम समय गुजार रहे हैं. वर्किंग पैरेंट्स के मामले में तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि ऐसे पैरेंट्स के लिए बच्चों के लिए समय निकाल पानी काफी मुश्किलों वाला होता है. इस वजह से माता-पिता और बच्चों के रिश्तों में काफी दूरियां आने लगती हैं. ऐसे में बच्चों के साथ रिश्ता (Parenting Tips) बेहतर करना काफी कठिन होता है. हालांकि पैरेंट्स इन 5 बातों को ध्यान में रखकर बच्चों से अपनी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं.
बच्चों के साथ काम करें
बच्चों के साथ आप अपना कुछ समय काम करने में निकालें.आप उनके साथ पौधे लगा सकते हैं, खाना बना सकते हैं. टेबल सेट कर सकते हैं या सब्जियां छील सकते हैं. ये वे काम होते हैं तो बच्चों को इमोशनली आपके करीब लाते हैं और रिश्ते को मजबूत रखता है. इसका फायदा यह होगा कि आपका बच्चा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और फोन से दूर हो पाएगा.
खाना साथ खाएं
अगर आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो खाना खाना सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है. इसलिए जब भी घर पर रहें तो लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट बच्चों के साथ ही करें. वीकेंड पर आप बच्चों के साथ बाहर डिनर या घूमने जा सकते हैं.
खेलना जरूरी है
आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर घर पर बच्चों के साथ मस्ती कर सकते हैं, कोई गेम खेल सकते हैं. बच्चों से दोस्ती करने का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं है. आप बच्चों के पसंद का काम कर उनसे जुड़ सकते हैं.
बच्चों के इमोशन को समझें
आपको अपने बच्चों की हर बात को गौर से सुनना चाहिए. अगर आप बच्चों की बात सुनते हैं, उनके इमोशन को समझते हैं तो बच्चे के मन में क्या चल रहा है आपको समझने में आसानी होगी. इससे आप उन्हें समझा सकते हैं और उनके करीब आ सकते हैं.
बच्चों से दुलार करें
काम में बिजी होने के बावजूद बच्चों से प्यार करना न भूलें. इससे आपका रिश्ता काफी मजबूत होगा. एक रिसर्च में पता चला है कि जिन बच्चों को प्यार-दुलार मिलता है, वे काफी खुश रहते हैं और जल्दी बीमार भी नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement