Parenting Tips: दुनिया का हर पैरेंट्स चाहता है कि उनका बच्चा जिम्मेदारी लेना सीख जाए. पर ऐसा हमेशा हो यह जरूरी तो नहीं है. जी हां, दरअसल हर बच्चा या पैरेंट्स ही एक से नहीं होते. कभी तो पैरेंट्स को समझाने या बताने में कमी रह जाती है तो कभी बच्चा उस बात को अपने में ढाल नहीं पाता. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बच्चे को उनकी उम्र के अनुसार रिस्पाॅसिंबल पर्सन बना सकते हैं.


तो आइए जानें उन टिप्स को जो आपके बच्चे को एक जिम्मेदार बच्चे की कैटिगिरी में डाल सकता है.


अपने बच्चे के साथ परेशानियों को जरूर शेयर करें
जी हां, अपने बच्चे को एक जिम्मेदार पर्सन बनाने के लिए यह जरूरी है कि उनसे अपनी परेशानियों को शेयर करें. पर ऐसा नहीं है कि आप उन हर सभी परेशानियों को बच्चे को बतादें जिसके कारण वह पूरी तरह समस्या में आ जाए. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऐसी बातों को आप उनसे शेयर ना करें जिनसे उनके बाल मन को आहत पहुंचे. बच्चों के साथ वहीं बाते शेयर करें जिनमें आपको उनकी मदद चाहिए. और ऐसे में बच्चा भी अपनी जिम्मेदारी धीरे धीरे समझने लगेगा.  


ऑप्शन जरूर दें
अपने बच्चे को हर छोटे बड़े निर्णय में शामिल करें. ज्यादातर उनमें जो बच्चों से ही जुड़ा हुआ हो. यही नहीं उनकी बातों को गौर करें और बच्चे की बात सही लगे तो उस पर अमल भी जरूर करें. इससे बच्चे को भी अच्छा लगेगा और वह अपने आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति भी समझेगा. उदाहरण के तौर पर आप उनसे यह राय ले सकते हैं कि हम गर्मियों की छुट्टी में इस बार कहां जा सकते हैं. 


अपने बच्चे पर करें भरोसा
यह जरूरी है कि आप अपने बच्चे को सही क्या है और गलत क्या है दोनों में फर्क को समझाएं. इसके लिए आपका उन पर भरोसा रखना जरूरी है. अगर आपका बच्च आपको यह विश्वास दिलाने में  तैयार हो जाता है तो वह आपके गैरहाजिरी में भी घर का और खुद का ख्याल रख सकता है. याद रखिए आपका भरोसा ही बच्चे को एक जिम्मेदार इंसान बना सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: गलती से भी वाॅक करने के बाद इन चीजों को ना करें, उठाना पड़ सकता है नुकसान