Parenting Tips: आसान होगा बच्चे की देखभाल करना, अपनाएं ये स्मार्ट पेरेंटिंग टिप्स
Tips For New Parents: कपल वर्किंग बच्चे की जिम्मेदारी (Child care) को लेकर अजीब से डर से भरे हुए होते हैं. यहां इसका समाधान जानें.
Parenting Tips For New Parents: बच्चे की परवरिश करना बच्चों का खेल नहीं है! यह बात बिल्कुल सही है लेकिन एक बच्चे को सही देखभाल देना (Child care), पोषण देना, शारीरिक और मानसिक विकास देना, इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना की हमारी नई पीढ़ी को लगने लगा है. आज के युवा स्मार्ट हैं और हर जिम्मेदारी लेने से पहले खुद को उसके लिए पूरी तरह तैयार करना पसंद करते है, जो एक बहुत ही अच्छी बात है.
किसी भी समाज की तरक्की तभी संभव है, जब लोग प्लानिंग (Baby Planning) के अनुसार चीजें करें. नए पेरेंट्स (New Parents) को या फिर उन कपल को जो बच्चे के बारे में सोच रहे हैं, आने वाली जिम्मेदारियों से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां दिए जा रहे टिप्स (Parenting Tips) आपको कूल रहने, परिस्थितियों से डील करने और बच्चे को सही माहौल देने में मदद करेंगे.
खुद को तैयार करें
बच्चे की जिम्मेदारी लेने से पहले खुद को इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार करें कि बच्चा आने के बाद लाइफ में स्ट्रेस तो बढ़ेगा. तो इस तनाव के लिए पहले से तैयार रहें कि जो होगा समय और परिस्थिति के हिसाब से अजेस्ट करेंगे.
खुद में भरोसा रखें
अपने पेरेंट्स के बारे में सोचे, अपने बचपन के बारे में सोचें, अपने परिवार, दोस्तों और आस-पास के पेरेंट्स को देखें और उनसे बच्चों की परवरिश को लेकर उनके अनुभव जानने का प्रयास करें. इससे आपको अपनी लाइफ मैनेज करने की समझ और हिम्मत मिलेगी.
खुद को माफ भी करें
- किसी भी पेरेंट्स ग्रुप को जॉइन करना, बच्चे की परवरिश के लिए नई चीजें सीखने का सबसे अच्छा तरीका है. यदि आपके घर में बुजुर्ग महिलाएं नहीं हैं, जो आपको गाइड कर सकें तो आप कोई भी ऐसा ग्रुप सर्च करें, जहां आपकी यह जरूरत पूरी हो सके.
- और बच्चे की देखभाल के दौरान होने वाली किसी भी गलती को खुद पर थोपने से बचें, अपराधबोध से ना भरें. क्योंकि कुछ भी नया सीखने में इस बात की पूरी संभावना होती है कि गलती तो होगी ही. इसलिए कोई चूक होने पर खुद को माफ भी कर दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बच्चों को रसोई में इंवॉल्व करना है अच्छा आइडिया, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट में मिलती है मदद
यह भी पढ़ें: पैट्स पालने के शौकीन हैं तो अपने डॉग को जरूर लगवाएं ये वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

