Children's Changing Behaviour : बच्चों की परवरिश करना धीरे-धीरे समय के साथ और भी ज्यादा चैलेंजिंग होता जा रहा है. दरअसल अब बच्चे बड़े होते ही अपनी एक अलग दुनिया में रम जाते हैं. इस दुनिया में उनके पास मोबाइल है, टेलीविजन है और तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं जो उन्हें उनके पेरेंट्स से ही दूर कर रहे हैं. कई बार अपने काम में बिजी पेरेंट्स बच्चों के इस बदलते व्यवहार को भांप नहीं पाते और यह उनके लिए धीरे-धीरे खतरनाक होता जाता है. दरअसल वो बच्चे जो ज्यादातर घर में अकेले रहते हैं या फिर माता पिता के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते, धीरे-धीरे ऐसे बच्चों में बिहेवियरल चेंज देखने को मिलने लग जाते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप थोड़ा सा समय निकाल कर अपने बच्चे के बिहेवियर को नोटिस जरूर करें. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका बच्चा आपसे दूर होता जा रहा है तो इन संकेतों पर जरूर नजर रखें.
इन संकेतों से जानें बच्चे के व्यवहार में बदलाव
1. बातें छिपाना
बच्चे एक उम्र के बाद मां बाप से बाते छिपाना शुरू कर देते हैं. यह आदत उनके मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो यह आदत परेशानी का सबब बन सकती है.घर पर ऐसा माहौल तैयार करें जिससे आपका बच्चा आपसे बातें नहीं छिपाए.
2. लाइफस्टाइल में बदलाव
बढ़ती उम्र के साथ बच्चों के रहन सहन और पर्सनालिटी में बदलाव आना शुरू हो जाता है. अगर कोई ज्यादा बोलने वाला बच्चा एक टाइम पीरियड के बाद कम बोलना शुरू कर दें तो समझ लीजिए उसे कुछ है जो अंदर ही अंदर चीज खाए जा रहा है. ऐसी कंडीशन में पैरेंट्स का रोल अहम हो जाता है.
3. पढ़ाई में पीछे हो जाना
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में टॉपर हो और एक समय के बाद वो एवरेज स्कोर करने लग जाए तो समझ जाइए बच्चे के साथ कुछ न कुछ दिक्कत जरूर है. ऐसा डिप्रेशन के कारण भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में माता पिता अपने बच्चे की स्थिति को समझें और उसे कम्फर्टेबल करें.
4.दिलचस्पी न लेना
कुछ बच्चे बचपन से ही कम बोलते हैं तो कुछ बचपन से ही मिलनसार होते हैं. लेकिन अगर बच्चा उम्र बढ़ने के साथ चीजों से दिलचस्पी लेना बंद कर दे तो यह चिंता का विषय है. अगर बच्चे का किसी चीज में मन ही लग रहा है तो माता पिता को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
5. मूड स्विंग्स होना
आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ बच्चों में मूड स्विंग्स होते हैं, लेकिन अगर ये बार बार हो रहा है तो ये इंडिकेशन है कि आपके बच्चे के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. यदि आपका बच्चा कुछ पल के लिए बहुत उत्साहित हो जाता है और अगले ही पल निराश हो जाता है तो यह बात ध्यान देने लायक है.
ये भी पढ़े