Activities With Kids: अगर पेरेंट्स (Parents) में मम्मी और पापा दोनों ही वर्किंग हो तो यह बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है और पैरेंट्स के लिए भी. आप सोच रहे होंगे कि हम किस मुश्किल के बारे में बात कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि यह मुश्किल है बच्चे और पेरेंट्स के बीच का गैप. जी हां, यंहा गैप से मतलब है दोनों के बीच बॉन्डिंग जो समय की कमी की वजह से हो नहीं पाता. जो कि बच्चों और उनके पेरेंट्स  दोनों के लिए ही जरूरी है.


एक अच्छी बॉन्डिंग ही स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप की पहचान होती है. इसलिए जरूरी है कि आप बच्चों को भले ही कम समय दे रहे हों पर वह समय क्वालिटी टाइम हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप बच्चों के साथ स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप(Strong Relationship) बना सकते हैं.


ट्रैज़र हंट करें प्लान
ये सारे एक्टिविटी को आप छुट्टी वाले दिन अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं. जैसे ट्रैज़र हंट. इसे खेलने के लिए आप बच्चों की फेवरेट चीजों कहीं छुपादें. फिर कुछ चिट्स तैयार करें और उसमें बच्चों के लिए हिंट नोट कर दें ताकि उस चीज को उन्हें ढूंढने में आसानी हो और साथ उन्हें मजा भी आए. इस गेम से आप बच्चों के इंटरेस्ट के बारे में भी जान पाएंगे और आपकी उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग भी बनेगी.


आकाश को दिखाएं
रात के समय बच्चों के साथ बॉलकनी में मैट बिछाकर लेट जाएं और उन्हें तारों के बारे में बताएं और आकाश दिन से रात में कैसे बदल रहा है. इन सभी ज्ञान वाली चीजों को बड़े ही इंटरेस्टिंग कहानी के रूप में समझाएं.
 
जादू करें
बच्चों को मैजिक यानी जादू का कर्तव बहुत पसंद आता है. आप इसके लिए उन्हें कुछ वीडियोज दिखा सकते हैं. और फिर इस ट्रिक को उनके साथ कर सकते हैं या उन्हें बता भी सकते हैं.


कैम्पिंग का आइडिया है बेस्ट
आप बच्चों के साथ छुट्टी वाले दिन बालकनी या फिर गार्डन एरिया में कैम्पिंग कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ टेस्टी स्नैक और जूस तैयार कर लें और फिर टेंट हाउस में ही इन्हें एन्जवॉय करें. 


कुछ नया करें
आप कोई प्लेन टी शर्ट(Plane T-Shirt) या फिर नई टी शर्ट, मोजे, कंबल या फिर तकिए के कवर पर कोई डिजायन बना सकते हैं. और फिर बच्चों(Kids) के साथ उसे वेयर कर सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आएगा. 


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: इन टिप्स को अपना कर लंबे समय तक स्ट्रॉबेरी को रख सकते हैं फ्रेश


Monsoon Beauty Tips: बरसात के मौसम में इस तरह अपने स्किन को बनाएं खिला खिला, जानिए इन टिप्स को