Parenting Tips: बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय
Parenting Tips: कोरोना काल में स्कूल और डे केयर के बंद हो जाने से बच्चों का पढ़ाई पर से पूरी तरह से ध्यान हट गया है. चाह कर भी हम उनसे होमवर्क तक नहीं करा पाते.
![Parenting Tips: बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय Parenting Tips: secret formula to make your child interested in studying Parenting Tips: बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/0e1eb1835998eab1cda6853ec7c4b51a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parenting Tips: अगर आपके बच्चे का भी मन पढ़ाई में नहीं लगता तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, कोरोना काल में स्कूल और डे केयर के बंद हो जाने से बच्चों का पढ़ाई पर से पूरी तरह से ध्यान हट गया है. चाह कर भी हम उनसे होमवर्क तक नहीं करा पाते. बच्चे एक जगह बैठकर पढ़ना ही नहीं चाहते. पर आप घबराए नहीं बल्कि इन उपायों को अपना कर उन्हें पढ़ने के लिए बैठा सकते हैं. आइए जानें इन उपायों के बारे में जिनके जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों पर ध्यान दे सकते हैं.
-बच्चे को बचपन से ही गुड हैबिट्स सिखाएं. बच्चे का रूटीन ऐसा बनाएं कि वो अपने रूटीन को डेली खुद ही फाॅलो करे. ऐसा करने से बच्चा समय का सदुपयोग करना सीखेगा.
-हमेशा घर का माहौल टेंशन फ्री ही रखें यह बच्चे के लिए बेहतर होगा. दरअसल टेंशन के माहौल में बच्चे पर इसका बेहद बूरा असर पड़ता है, जिसके कारण उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता.
-अगर आप टेंशन में हैं भी तो अपने बच्चे के सामने इस जाहिर नहीं होने दे इससे उस पर बूरा असर पड़ सकता है.
-बच्चे को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होने दें. हमेशा उनके साथ समय बिताएं.
-बच्चे के सामने कभी भी किसी और बच्चे की तुलना ना करें. इसका बच्चे पर गलत असर पड़ सकता है.
-बच्चे को पढ़ाई करने का मन नहीं है तो उसके साथ जबरदती ना करें. उस वक्त आप किसी और चीज में ध्यान लगाएं.
-यदि बच्चे का क्लास में अच्छा परफाॅर्मेंस है तो उसकी तारीफ करें ताकि वह इस चीज को बरकरार रखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Benefits Of Cinnamon: कमर दर्द से पाना है राहत तो करें दालचीनी का इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)