(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parenting Tips: पैरेंटिंग के दौरान आपकी ये गलतियां डालती है बच्चों पर बुरा असर
Signs of a Toxic Parent: आज हम आपको पैरेंट्स की कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसका बच्चों के नेचर पर सीधा असर पड़ता है. आइए जानते हैं आपकी इन गलतियों को.
Signs of a Toxic Parent: पैरेंट्स अपने तरफ से बच्चों (Kids) के लालन पोषण में कोई कमी नहीं छोड़ते पर उनसे जाने अनजाने में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो बच्चों पर बुरा असर डालती हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी पैरेंट्स की गलतियों (Sign of Toxic Parent) के बारे में बताएंगे, जिसका बच्चों के नेचर पर सीधा असर पड़ता है.
हर समय उसके साथ रहना
पैरेंट्स अक्सर ऐसा करते हैं कि बच्चे जहां जाएंगे वह उनके साथ रहेंगे ताकि उन्हें कुछ हो ना जाए. पर आपकी ये एक्सट्रा केयरनेस बच्चे को आगे नहीं बल्कि जिंदगी में पीछे की ओर ढकल देगी. जी हां, आप उन्हें उनकी उम्र के बच्चों के साथ कुछ समय के लिए अकेला भी छोंड़े ताकि वह कुछ सीख सके और उसके शरीर के साथ दिमाग का भी विकास हो.
कहीं का गुस्सा बच्चों पर निकालना
यह पैरेंट में अक्सर देखा गया है चाहे अनचाहे में कई बार उनका कहीं का गुस्सा बच्चों पर घर में आकर निकल जाता है. पर आपको बतादें कि आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों में आपके प्रति सम्मान की भावना घटती नजर आएगी. वह आपसे डरने लगेंगे.
पैरेंट पर पूरी तरह निर्भर रहना
बच्चों को खुद के भी निर्णय लेने दें वरना आगे चलकर वह पूरी तरह से आप ही पर निर्भर हो जाएंगे. फिर वह अपना निर्णय खुद लेने में सक्षम नहीं रहेंगे और आप ही से हर बात के बारे में पूछेंगे जो उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special Crispy Pakora: बारिश के मौसम में खाएं क्रिस्पी मूंग दाल के पकौड़े, मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना
Prenatal Yoga For Back Pain: प्रेग्नेंसी में कमर दर्द की समस्या से ऐसे पाएं निजात, सेफ हैं ये योगासन