Easy Ways To Feed Your Kid: बच्चे को खाना खिलाना एक टास्क से काम नहीं होता है. अक्सर छोटे बच्चे खाना खाने में बड़े नखरे (Fussy Eater) करते हैं, पेरेंट्स को बच्चों को खाना खिलाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरी टेंशन पेरेंट्स को यह रहती है की बच्चा अगर खाना नहीं खाएगा तो वो बीमारी से घिर जाएगा. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स बच्चे को खाना खिलाने में जोर जबरदस्ती करते है जिससे बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है.
बच्चे को गेम खेलते हुए खाना खिलाएं
अगर आपका बच्चा खाने में काफी नखरे दिखा रहा है तो आप उसको गेम खेलते हुए खाना खिला सकते हैं . यह खाना खिलाने का सबसे बेस्ट तरीका साबित हो सकता है. फूड स्टोर, रोटी वाला गेम खुद बना कर आपके लिए कामगार साबित हो सकती है.
खाने को डेकोरेट करकर खिलाएं
बच्चो को चमकीली चीज़ें बहुत पसंद होती है. इसलिए अगर आपका बच्चा खाने में नाटक कर रहा हे तो आप खाने को डेकोरेट कर सकते हैं. ये आईडिया आपके लिए बहुत इफेक्टिव साबित हो सकता है. सब्जियों से आर्ट बनाकर भी बच्चों को बड़ी आसानी से खाना खिलाया जा सकता है.
कार्टून प्लेट्स
बच्चो को कार्टून्स बहुत पसंद होते हैं. इसलिए आप बच्चे को खाना किलाने के लिए कार्टून प्लेट का इस्तेमाल कर सकते है . बच्चों को भी इन प्लेट्स में खाने में बड़ा मजा आता है क्योकि इन प्लेट्स में उनके फेवरेट कैरेक्टर्स बने रहते है.
बच्चों को लालच दें
बच्चे को आप चॉकलेट या कैंडी का लालच देकर खाना खिला सकते है लेकिन ये ट्रिक बार बार यूज़ करने से बच्चा समझ जाएगा.बच्चों को खाना खाने के बदले कहीं घुमाने ले जाने का या आइसक्रीम का लालच दे सकते हैं.
बच्चों को कहानी सुनाएं
बच्चों को कहानियां बड़ी पसंद रहती है इसलिए आप उन्हें सुपरहीरोज की कबानी सुनाकर खाना खिला सकतें है. इससे क्या होगा कि बच्चा आपकी कहानी पर ज्यादा ध्यान देगा और खाना खा लेगा.
ये भी पढ़ें
खाने में मिर्च हो जाए तेज़ तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, कम होगा तीखापन बढ़ जाएगा स्वाद
फ्रेंडशिप डे पर कर रहे हैं गेट टुगेदर प्लानिंग तो ऐसे तैयार करें पार्टी का मैन्यू