पेरेंट्स बनना हर इंसान के लिए एक खुशी का पल होता है. ऐसे में हर पेरेंट्स चाहते हैं, कि उनका बच्चा बचपन से ही समझदार और संस्कारी बने. इसके लिए वे बच्चों को स्कूल भेज देते हैं. लेकिन अधिकतर बच्चे ऐसे होते हैं, जो स्कूल जाने में रोजाना नाटक करते हैं. ऐसे में माता-पिता का मन पिघल जाता है और वह बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं.


अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने में आनाकानी करता है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को आसानी से स्कूल भेज सकते हैं. सबसे पहले आप बच्चों के स्कूल नहीं जाने का कारण जरूर जानें. शायद बच्चा नए माहौल या नए लोगों से डरता हो. ऐसे में आप बच्चों के टीचर से बात कर सकते हैं. 


स्कूल नहीं जाने का कारण


बच्चों के स्कूल नहीं जाने का एक कारण यह हो सकता है, कि स्कूल का कोई बच्चा आपके बच्चे को रोजाना परेशान कर रहा हो. इसके अलावा घर में कोई तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है, जो बच्चे को परेशान कर रही हो. अगर आपका बच्चा आपको कोई कारण नहीं बताता है, तो थोड़ा समय निकालकर आप अपने बच्चे के पास बैठे और उससे बातें करें.


बात करते समय यह जानने की कोशिश करें, कि वह स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता है. जब बच्चा आपसे बात करें, तो उसकी बात को बीच में ना काटे, बल्कि ध्यान से सुने और समझे. आप अपने बच्चों को अपने समय पर होने वाले कुछ किस्से सुनाए और बताएं कि स्कूल में ऐसी शरारत भी होती है. 


बच्चों का टाइम टेबल बनाएं


आप अपने बच्चों को किसी चीज का लालच दे सकते हैं. अगर आपका बच्चा रोजाना स्कूल जाता है, तो आप उसे हफ्ते में एक बार ट्रिप पर लेकर जरूर जाएं. इससे बच्चा खुशी से स्कूल जाने लगेगा. इसके अलावा आप अपने बच्चों का टाइम टेबल बनाएं. जिसमें आप सुबह से लेकर शाम तक की दिनचर्या शामिल कर दें. 


स्कूल से संपर्क बनाए रखें


अगर आप पूरा टाइम टेबल बनाते हैं, तो बच्चे को रोजाना इसकी आदत होने लगेगी और इस टाइम टेबल को फॉलो कर वो हर काम खुशी से करेगा. हर माता-पिता को अपने बच्चों के टीचर और स्कूल से संपर्क बनाए रखना चाहिए. ताकि समय-समय की जानकारी माता-पिता को मिल सके. 


आप बच्चे को टिफिन में उसकी पसंद का खाना बना कर दे सकते हैं और नया बैग, बॉक्स, टिफिन, बोतल जैसी चीजे अगर आप अपने बच्चों को देते हैं, तो वह खुशी से स्कूल जाएगा. ध्यान रहे हर बच्चा अलग होता है और हर बच्चे के साथ अलग तरीके से पेश आना होता है.


यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पेरेंट्स जरूर करें ये पांच काम