घर में छोटा बच्चा है तो गर्मी में डायपर से जुड़ी इन बातों का रखें खास ध्यान, वर्ना होगी मुश्किल
गर्मियों में छोटे बच्चों को डायपर पहनाना खतरनाक हो सकता है. इससे बच्चों को रैशेज, जलन, एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है.
गर्मियां शुरू होते ही लोगों को नई-नई बीमारियां होने लगती है. गर्मियों में घबराहट, बेचैनी, उल्टी होना ये सब आम समस्या है. गर्मियों के दिनों में कपड़े पहनते वक्त भी सावधानी बरतनी चाहिए. जब हम टाइट कपड़े पहनते हैं तो पसीने से स्किन लाल पड़ जाती है साथ ही खुजली चलने लगती है. बात करें छोटे बच्चों की तो गर्मियों के दिनों में कई मां ऐसी होती है जो अपने बच्चों को रोजाना डायपर पहना कर रखती है. लेकिन क्या आप जानते हैं डायपर पहनाना गर्मियों के दिनों में बच्चों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. आज इस रिपोर्ट में बताएंगे कि गर्मियों में डायपर पहनाना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.
डायपर पहनाने के नुकसान
गर्मियों के दिनों में महिलाएं बाहर जाते वक्त बच्चों को डायपर पहना देती है. लेकिन ऐसा करना बच्चे की सेहत के लिए गलत माना गया है. डायपर गिले या गंदे होने से त्वचा में नमी बनी रहती है जिससे बच्चों की स्किन पर रैशेज रूखापन हो सकता है. इसके अलावा गिला या गंदा डायपर बैक्टीरिया का कारण बन सकता है जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. गर्मियों में छोटे बच्चों को डायपर पहनाने से बच्चों की स्किन जलन करने लगती है. इससे वह लगातार रोता है और परेशान हो जाता है. डायपर की वजह से हवा पहुँच नही पाती जिससे गर्मियों में बच्चों को ज्यादा गर्मी लग सकती है साथ ही पसीना बह सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
गर्मियां आते ही बच्चों को डायपर पहनाना कम कर देना चाहिए. इससे बच्चों की स्किन स्वस्थ रहेगी. अगर आप कहीं बाहर जाती हैं और आपके बच्चे को डायपर पहनाना पड़ रहा है, तो आप कोशिश करें कि बच्चे का डायपर हर दो-तीन घंटे में बदल दें खासकर गर्मियों के दिनों में. इसके अलावा जब भी आप डायपर खरीदे तो उसका साइज थोड़ा बड़ा रखें. ढीले डायपर से हवा पास होगी.
जब भी आप डायपर बदलें तब बच्चे की त्वचा को अच्छे से साफ कर सुखा दें. बीच-बीच में बच्चे का डायपर एडजस्ट करते रहे ताकि उसे हवा लग सके. डायपर रैश क्रीम का इस्तेमाल कम मात्रा में करें, कोशिश करें गर्मियों के दिनों में आप बच्चे को ढीले और कॉटन के कपड़े पहनाएं. डायपर की वजह से बच्चों में कई समस्याएं हो सकती है, अगर स्किन लाल या खुजली चले तो आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.