Parenting Tips: आपका बच्चा भी नहीं कंट्रोल कर पा रहा गुस्सा, तो इन टिप्स को आज से अपनाना करें शुरू
Parenting Tips: अगर आपका बच्चा भी लगातार गुस्सा करता है और इससे आप परेशान है, तो आज हम आपको ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिससे बच्चे का गुस्सा शांत हो सकता है.
अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चे के गुस्से से परेशान रहते हैं. बच्चों को गुस्सा आना एक आम समस्या है, लेकिन जब बच्चा लगातार गुस्सा करने लगे, तो इससे परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन अगर आपका बच्चा भी लगातार गुस्सा करता है और इससे आप परेशान हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे के गुस्से को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
बच्चे के गुस्से को करें कंट्रोल
बच्चे के गुस्से को शांत करने के लिए जब भी आपका बच्चा गुस्सा करें, तो उसे किसी शांत जगह पर ले जाएं, जहां पर शोर कम हो या फिर आप खुद उस कमरे से किसी दूसरे कमरे में चले जाएं, ताकि बच्चा धीरे-धीरे गुस्सा कम कर देगा. जब भी आपका बच्चा गुस्सा करें, तो उसे कुछ खाने का देकर या फिर प्यार से समझा कर गुस्सा शांत कर दें.
बच्चे से खुलकर बात करें
उसके बाद गुस्से की वजह को जाने, जब आपको पता चल जाए कि बच्चा गुस्सा किस लिए कर रहा है, तो आप उसे बैठाकर समझाएं और गुस्से का समाधान निकाले. जब तक पेरेंट्स अपने बच्चों से बात नहीं करेंगे, तब तक बच्चा खुलकर आपको हर चीज नहीं बता पाएगा और हमेशा गुस्सा करने लगेगा.
बच्चे को प्रोत्साहन दें
अगर आपका बच्चा स्कूल या दोस्तों की वजह से ज्यादा गुस्सा करता है, तो आप स्कूल में किसी टीचर या दोस्तों के पेरेंट्स से बात कर सकते हैं और अपने बच्चे के गुस्से के बारे में बता सकते हैं, ताकि दोबारा ऐसी स्थिति पैदा ना हो. अगर आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करे, तो उसे प्रोत्साहन दे और छोटे-छोटे इनाम लाकर जरूर दें.
गुस्से से जुड़ी कहानी सुनाएं
आप अपने बच्चों को गुस्से से जुड़ी कहानी सुना सकते हैं. इससे बच्चे को पता चलेगा कि गुस्सा करना कितना खतरनाक होता है. जब भी आपका बच्चा गुस्सा करें, तो उस पर मारपीट ना करें. इसके बदले अपने आप को शांत रखें और उसके शांत होने का इंतजार करें.
पेशेवर काउंसलर की मदद लें
लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आपका बच्चा गुस्सा करना बंद नहीं कर रहा है, तो आप किसी पेशेवर काउंसलर की मदद ले सकते हैं. हर बच्चा अलग होता है, इसलिए हर बच्चे के लिए अलग-अलग तरीके कारगर होंगे. ऐसे में बच्चों को समझाने की लगातार कोशिश करें. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप आसानी से बच्चे के गुस्से को शांत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: टीनएजर्स को ये पांच बातें जरूर सिखाएं माता-पिता, वरना बच्चे के बिगड़ने का बना रहेगा डर