अपने जूनियर को बनाएं योग में सीनियर, बच्चों के लिए बेस्ट हैं योग आसन
आज हम बच्चों के लिए कुछ आसान और बेस्ट योग आसन बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जूनियर को योग में सीनियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं..
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में योग सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. योग से बच्चों का शरीर और दिमाग दोनों मजबूत होते हैं. बच्चों को योग से न सिर्फ शारीरिक लाभ मिलते हैं, बल्कि उनका मानसिक विकास भी बेहतर होता है. इससे वे ज्यादा फोकस्ड, शांत और स्वस्थ रहते हैं. यहां हम कुछ आसान और मजेदार योग आसन बता रहे हैं जो बच्चों के लिए बहुत अच्छे हैं और जिन्हें वे आसानी से कर सकते हैं. इन आसनों को रोजाना करने से बच्चे फिट और खुश रहेंगे.
ताड़ासन (Mountain Pose)
ताड़ासन से बच्चों की रीढ़ सीधी रहती है और शरीर मजबूत होता है. इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हों, हाथों को ऊपर उठाएं और एड़ियों पर खड़े होकर शरीर को तानें. यह आसन बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है.
वृक्षासन से बच्चों का संतुलन और एकाग्रता बढ़ती है. इस आसन को करने के लिए एक पैर पर खड़े हों, दूसरे पैर को घुटने पर रखें और हाथों को ऊपर उठाकर जोड़ें. यह आसन बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है.
भुजंगासन (Cobra Pose)
भुजंगासन से बच्चों की रीढ़ मजबूत होती है और उनका शरीर लचीला बनता है. इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटें, हाथों को कंधों के पास रखें और धीरे-धीरे सिर और छाती को ऊपर उठाएं. यह आसन बच्चों के शरीर को ताकत और लचीलापन देने में बहुत फायदेमंद है.
बालासन (Child's Pose)
बालासन से बच्चों को मानसिक शांति मिलती है और उनकी थकान दूर होती है. इस आसन को करने के लिए घुटनों के बल बैठें, शरीर को आगे की ओर झुकाएं और माथे को जमीन पर रखें. यह आसन बच्चों को आराम और शांति देता है, जिससे वे अधिक ताजगी और ऊर्जावान महसूस करते हैं.
श्वासन (Corpse Pose)
श्वासन बच्चों को आराम और रिलैक्स करने में मदद करता है. इसे करने के लिए पीठ के बल लेटें, हाथ और पैर फैलाकर रखें और शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़ दें. यह आसन बच्चों को तनावमुक्त करता है और उन्हें ताजगी का एहसास दिलाता है, जिससे वे अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें:
बुद्धा सर्किट घूमना है तो ले लीजिए यह पैकेज, बंपर छूट भी दे रहा IRCTC