बच्चा जितना छोटा होता है, वह उतनी ही ज्यादा जिद करता है. उसकी कोशिश होती है कि वह अपनी हर बात किसी न किसी तरह मनवा ले. चाहे इसके लिए उसे बुरी तरह रोना पड़े या आपके आगे-पीछे घूमना पड़े. अगर बच्चा इकलौता होता है तो उसकी जिद और ज्यादा बढ़ जाती है. क्या आपको पता है कि ऐसे बच्चों को कैसे हैंडल करना चाहिए? आइए आपको ऐसे बच्चों को संभालने का तरीका बताते हैं.


ऐसा रवैया रखें बरकरार


बता दें कि जब बच्चा जिद करता है तो कई पैरेंट्स उसे प्यार से समझाने की कोशिश करते रहते हैं तो काफी पैरेंट्स गुस्सा दिखाते हैं और उसे डांटना शुरू कर देते हैं. यह बात ध्यान रखने वाली है कि जब भी बच्चा जिद करे तो उसे हैंडल करने के लिए हमेशा न तो प्यार वाला रवैया अपनाना सही है और न ही हमेशा उसे डांटना. बच्चों को हर चीज के बैलेंस से ही संभाला जा सकता है.


बच्चे की जिद पर न दें ध्यान


कई बार ऐसा होता है कि बच्चा किसी चीज के लिए जिद करने लगता है. ऐसे में वह आपका अटेंशन पाने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें भी करता है. आपको करना यह है कि बच्चे की उल्टी-सीधी हरकतों पर ध्यान मत दीजिए. जब बच्चा देखेगा कि उसकी हरकतों का कोई असर नहीं पड़ रहा तो कुछ देर बाद वह जिद करना छोड़ देगा.


हर वक्त नहीं डांटें और रहें कूल


जब भी बच्चा जिद करे तो उसके साथ जबर्दस्ती नहीं करनी चाहिए. अगर आप उसे डांटेंगे या फटकारेंगे तो वह भी इन बातों को सीखने लगेगा. कोशिश कीजिए कि बच्चे को एकदम आराम से समझाएं. अगर वह फिर भी आपकी बात नहीं मानता है तो उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. यह बात जरूर याद रखें कि जिद्दी बच्चे के सामने कभी भी एग्रेसिव नहीं होना है. इससे बच्चा बिगड़ सकता है. बच्चे की बात को आराम से सुनें और उनसे अच्छी तरह बात करें. 


बच्चे की बात भी आराम से सुनें


अगर बच्चा बेहद जिद्दी हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कभी भी उन्हें आदेश नहीं देना चाहिए. अगर बच्चा किसी भी तरह अपनी बात मनवाना चाहता है तो उसे सलाह जरूर दें. शुरुआत में भले ही बच्चा आपकी बात पर ध्यान नहीं दे, लेकिन धीरे-धीरे बच्चे की जिद करने की आदत छूट जाएगी. आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे की बात को भी बेहद शांति के साथ सुनें. अगर वह लोगों के सामने कुछ कह रहा है तो उसकी बात का सम्मान करना चाहिए. अगर आप उसकी बात नहीं सुनते हैं तो उस पर गलत असर पड़ता है.


यह भी पढ़ें: चुटकियों में सही राह पर आएंगे आपके बच्चे, बस जया किशोरी के इन टिप्स को करें फॉलो