Parenting Tips: बारिश में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल, देखें खाने से लेकर घुमाने तक के टिप्स
मॉनसून का सीजन आ चुका है. ऐसे में आपको अपने पेट्स का भी ख्याल रखने की जरूरत है. ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे.
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में हर किसी की लाइफस्टाइल बदलनी तय है, जिसमें आपके पेट्स भी शामिल हैं. दरअसल, मॉनसून के दौरान आपके पेट्स की डाइट से लेकर उनके लाइफस्टाइल में काफी बदलाव होते हैं. आइए हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आपके पेट्स मॉनसून के दौरान हेल्दी रहेंगे.
मॉनसून के दौरान ऐसे रखें पेट्स का ख्याल
बारिश के मौसम में हर जगह पानी-पानी हो जाता है. ऐसे में आप अपने पेट्स का बिस्तर ऐसी जगह लगाना चाहिए या उन्हें ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां पानी आने की दिक्कत न हो. इससे पेट्स कंफर्टेबल फील करेंगे. अगर आपके पेट्स बारिश के दौरान बिजली की आवाज सुनकर डर जाते हैं तो उनके लिए हल्का म्यूजिक चला सकते हैं. इससे उन्हें आराम मिलेगा. बारिश के मौसम में पेट्स काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. अगर उसे काफी ज्यादा एंजाइटी हो रही है तो जानवरों के डॉक्टर से संपर्क करें.
पेट्स को घुमाते वक्त करें ये चीजें
अगर आप मॉनसून के दौरान अपने पेट्स को घुमाने ले जा रहे हैं तो ऐसा वक्त चुनें, जब बारिश न हो रही हो या बेहद हल्की हो. इस दौरान पेट्स को रेनकोट जरूर पहनाएं. साथ ही, वॉटरप्रूफ बूट्स भी यूज करें. अगर आपका पालतू जानवर बारिश में भीग गया है तो उसे तौलिए से तुरंत पोंछ दें, जिससे वह बीमार नहीं पड़ेगा. पेट्स के साथ कभी भी ऐसे इलाकों में न घूमें, जहां बारिश का पानी भर गया है. दरअसल, पानी की वजह से पेट्स को इंफेक्शन होने का खतरा होता है.
बारिश के कारण नहीं जा रहे बाहर तो क्या करें?
कई बार ऐसे हालात भी बन जाते हैं कि भारी बारिश की वजह से आप पेट्स को घुमाने नहीं ले जा पाते. ऐसे में पेट्स का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति बनने पर पेट्स के साथ घर में ही कुछ गेम्स खेलें, जिससे उनकी एनर्जी बर्न हो सके. इसके लिए आप कुछ खिलौने छिपाकर पेट्स को उन्हें ढूंढने के काम पर लगा सकते हैं. इससे पेट्स बिजी रहेंगे और वे चिड़चिड़े नहीं होंगे.
पेट्स की स्किन और फर का ऐसे रखें ध्यान
बारिश के मौसम में कीट-पतंगे काफी ज्यादा उड़ते हैं, जिनसे पेट्स परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आप एंटी-टिक स्प्रे और पाउडर इस्तेमाल करके पेट्स को राहत दे सकते हैं. इसके अलावा उनकी स्किन और फर पर दिन में कई बार ब्रश करना चाहिए, जिससे पेट्स के बाल सूखे रहें और वे इंफेक्शन की चपेट में न आएं.
यह भी पढ़ें: गाली देना सीख गया है बच्चा तो न हो परेशान, ऐसे समझाएं सही और गलत का अंतर