Parenting Tips: आपका बच्चा निडर है या डरपोक? इन टिप्स से जानें अपनी परवरिश की हकीकत
Child Future: बच्चा भविष्य में कैसा बनेगा, यह काफी हद तक आपकी परवरिश पर निर्भर होता है. आप खुद चेक कर लीजिए कि आप कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं.
हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा होशियार हो और कभी किसी से न डरे, लेकिन वे जाने-अनजाने ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जिनका असर बच्चे पर काफी बुरा पड़ता है. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी परवरिश से बच्चा निडर हो रहा है या डरपोक?
रिस्क लेने से कभी न घबराएं
किसी भी निडर बच्चे की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह रिस्क लेने से पहले किसी भी तरह हिचकिचाते नहीं हैं. वे मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं और जब कभी वे विपरीत हालात में फंस जाते हैं तो उसका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
आसानी से नहीं डरते
अगर आप बच्चे की परवरिश ऐसे कर रहे हैं, जिससे वह निडर बन सके तो आप नोटिस करेंगे कि ऐसे बच्चे किसी भी हालात से आसानी से नहीं डरते हैं. दबाव चाहे कैसा भी हो, वे झुकने के लिए तैयार नहीं होते हैं.
अपने फ्यूचर पर रहता है फोकस
निडर बच्चे जानते हैं कि वे अपने फ्यूचर में क्या चाहते हैं और उसे हासिल करने के लिए वे किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. आसान भाषा में कहें तो आप अगर अपने बच्चे को यह सिखाते हैं कि अपना लक्ष्य कैसे तय करें और उसे हासिल करने के लिए मेहनत कैसे करें. इससे बच्चा निडर होता है.
फैसले लेने में भी नहीं करते देर
निडर बच्चों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि अगर उन्होंने कोई आइडिया सोच लिया तो उसे एग्जिक्यूट करने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं. वे निडर होकर अपने फैसले लेते हैं और अपनी गलतियों से सबक सीखते हैं.
विपरीत हालात का डटकर करते हैं सामना
अपने बच्चों को अगर आप निडर बनाना चाहते हैं तो उन्हें सिखाएं कि अगर वे कभी विपरीत हालात में फंस जाते हैं तो उन्हें किस तरह निडर होकर सामना करना चाहिए. दरअसल, निडर बच्चे किसी भी तरह की दिक्कत से घबराते नहीं हैं. वे उससे उबरने के तरीके खोजने पर काम करते हैं और बाहर भी निकल आते हैं.
स्वभाव से होते हैं मुखर
जब आप बच्चों को निडर रहने के तरीके सिखाते हैं तो उन्हें स्वभाव से मुखर रहना भी सिखाएं. ऐसे में वे मौका पड़ने पर अपने मन की बात पूछने में भी कतराते नहीं हैं. इसके लिए वह किसी भी तरह शरमाते नहीं हैं. वे नए हालात को सहर्ष स्वीकार करते हैं और नए लोगों से मिलते वक्त भी हिचकिचाते नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: मई में इतनी पड़ी गर्मी कि साइंटिस्ट भी रह गए हैरान, चेतावनी देते हुए कहा- करना होगा यह काम