Parenting Tips: बूढ़ा हो जाए पालतू कुत्ता या बिल्ली तो कैसे करें देखभाल? आपके बेहद काम आएंगे ये टिप्स
How to care Old Pets: कुछ लोग कुत्ते और बिल्ली को भी बच्चे की तरह पालते हैं. जब ये कुत्ते-बिल्ली बूढ़े हो जाते हैं तो उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए?
दुनियाभर में डॉग्स की तमाम ब्रीड्स हैं और हर डॉग की उम्र एक ही तरह से नहीं बढ़ती है. जो डॉग कद में बड़े होते हैं, वे छोटे कुत्ते और बिल्लियों के मुकाबले कम जीवित रहते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पालतू कुत्ता या बिल्ली बूढ़े हो जाएं तो उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए.
डाइट पर दीजिए खास ध्यान
आमतौर पर कहा जाता है कि जब पेट बुजुर्ग हो जाते हैं तो उन्हें कम प्रोटीन वाली डाइट देनी चाहिए, जो गलत है. दरअसल, उन्हें अपनी मांसपेशियों और हार्ट को हेल्दी रखने के लिए मीट प्रोटीन की जरूरत होती है. अगर उन्हें स्टार्च से भरपूर या कार्बोहाइड्रेट वाले खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं तो उनका वजन बढ़ जाता है. ऐसे में पेट्स की डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर छोटी मछलियों और अच्छी क्वालिटी के फिश ऑयल को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा डाइट में नारियल तेल, हल्दी, पानी और काली मिर्च से बना गोल्डन पेस्ट भी मिलाना चाहिए, जिससे सूजन और कैंसर आदि का खतरा कम होता है.
इन चीजों का भी रखें ख्याल
बूढ़े हो रहे पेट्स को हाइड्रेट रखने के लिए उनके खाने में हड्डी का शोरबा शामिल करना चाहिए, जिससे उनकी आंतें ठीक रहती हैं. साथ ही, हड्डियों के जोड़ कमजोर नहीं होते हैं. अगर पेट्स के खाने में एंटी ऑक्सिडेंट फूड्स को शामिल किया जाता है तो उनकी उम्र बढ़ने की रफ्तार धीमी हो जाती है. साथ ही, वे फ्री रेडिकल डैमेज से भी सेफ रहते हैं. इसके चलते उन्हें अनार और ब्लूबेरी आदि फल खिलाने चाहिए. साथ ही, विटामिन ई के लिए जर्म ऑयल, सनफ्लावर के बीज और सैफ्लावर का तेल देना चाहिए.
चोटों से बचाने के लिए करें इंतजाम
जब पालतू डॉग्स और कैट बुजुर्ग हो जाते हैं, तब उनके लिए खास इंतजाम करने की जरूरत होती है. जैसे घर में कोई भी सतह फिसलनी नहीं होनी चाहिए. कार, सोफे या बिस्तर आदि पर चढ़ने के लिए रैंप बनवाने चाहिए, जिससे पेट्स के जोड़ों पर ज्यादा जोर नहीं पड़े और उन्हें चोट आदि से बचाया जा सके. दरअसल, जब पेट्स की उम्र बढ़ती है तो उनके जोड़ों में दर्द होने लगता है. ऐसे में उन्हें एक्टिव रखने के लिए थोड़ी एक्सरसाइज जरूर करानी चाहिए, लेकिन यह बात जरूर ध्यान रखें कि एक्सरसाइज हद से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि बुजुर्ग पेट्स ज्यादा नहीं चल पाते हैं, जिसके चलते उनके नाखून बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे यही नाखून उन्हें तकलीफ देने लगते हैं, क्योंकि इनकी वजह से पेट्स को चलते वक्त दर्द होता है.
यह भी पढ़ें: M से रखना है बेटे का नाम तो आजमाएं इन्हें, हर कोई करेगा आपकी पसंद की तारीफ