Tips for Water Park: गर्मियों की छुट्टी में बच्चे घूमने की जिद करते हैं. कोई पहाड़ों की ओर जाना चाहता है तो कोई दादी-नानी के घर जाने की रट लगा लेता है. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं तो चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क जाने की डिमांड रख देते हैं. यहां दिनभर मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है. साथ ही, भयंकर गर्मी से भी निजात मिल जाती है. अगर आप भी अपने बच्चों के साथ वॉटर पार्क जाने का प्लान बना चुके हैं तो इन बातों का ध्यान हर हाल में रखें. वरना आपका मस्ती भरा मूड खराब भी हो सकता है.  


बच्चों के हिसाब से चुनें वॉटर पार्क


आजकल हर शहर में कई वॉटर पार्क होते हैं, जहां हर एज ग्रुप के हिसाब से राइड आदि होती हैं. अगर आप बच्चों के साथ वॉटर पार्क जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह जरूर चेक कर लें कि सेफ्टी के हिसाब से कौन-सा वॉटर पार्क ज्यादा अच्छा है. यह भी देखना जरूरी है कि बच्चों के हिसाब का वॉटर पार्क ही चुनें, वरना वे बोर हो सकते हैं, जिससे आपका ही मूड खराब होगा. 


टिकट के बारे में जरूर लें जानकारी


सभी वॉटर पार्क में बड़ों और बच्चों के टिकट अलग-अलग होते हैं. वहीं, कुछ वॉटर पार्क ऐसे भी होते हैं, जहां छोटे बच्चों का टिकट ही नहीं लगता. ऐसे में वॉटर पार्क के टिकट आदि की जानकारी के बारे में कॉल करके या इंटरनेट के माध्यम से पहले ही पता कर लें, जिससे वहां जाकर बजट पर असर पड़ता नजर न आए. 


इन चीजों को जरूर रखें साथ


जब आप वॉटर पार्क जा रहे हैं तो कुछ चीजें अपने साथ जरूर रखें. इनमें एक्स्ट्रा कपड़े, टॉवल, पानी की बोतल और सनस्क्रीन लोशन आदि शामिल है. आप अपने साथ स्नैक्स आदि भी ले जा सकते हैं, लेकिन यह चेक कर लें कि आप जिस वॉटर पार्क में जा रहे हैं, वह इसे अलाऊ करता है या नहीं. 


समय का हमेशा रखें ख्याल


वॉटर पार्क जाने से पहले उसकी टाइमिंग के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए. अगर टिकट ऑनलाइन खरीदने का विकल्प है तो बुकिंग पहले ही कर लेनी चाहिए, क्योंकि इस वक्त गर्मी की वजह से हर कोई वॉटर पार्क का रुख कर रहा है. ऐसे में टिकट विंडो पर आपको काफी भीड़ मिल सकती है. इसके अलावा बच्चों को अपने साथ ही रखें. यह ध्यान रखें कि बच्चे इधर-उधर न भागें, क्योंकि भीड़ की वजह से उनके भटकने का डर रहता है.


यह भी पढ़ें: न हमेशा प्यार और न ही सिर्फ तकरार, बस करें यह काम तो कभी जिद नहीं करेगा इकलौता बच्चा